अंतर्राष्ट्रीय

भयंकर तबाही से जल रहा Ukraine, रूस की इन मिसाइलों ने तोड़ी जेलेंस्की की कमर

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस को हमला बोले पूरा एक साल होने वाला है और इतने दिनों में जेलेंस्की का देश खंडहर बन गया है लेकिन, घमंड अब भी कम नहीं हुआ है। रूस ने जब भी अपनी युद्ध रणनीति में बदलाव किया है यूक्रेन को भारी तबाही देखने को मिली है। अब एक बार फिर पूरी यूक्रेन में तबाही मचा दी है। इस वक्त यूक्रेन की राजधानी और खारकीव शहर रूसी क्रूज मिसाइल (Cruise missile) हमले से जल रहा है। दरअसल, जब भी पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार दिया है तब-तब ये जंग भड़क उठी है। शुक्रवार सुबह से शुरू किए गए रूसी हमले में पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन को निशाना बनाया गया। रूसी सेना ने इन हमलों के लिए क्रूज मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले युद्ध के एक साल पूरा होने के पहले काफी तेज हुए हैं।

इस दौरान यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वालेरी जालुजनी ने कहा कि रूसी सेना ने गुरुवार देर रात से 71 क्रूज मिसाइल और 35 एस-300 मिसाइल दागी हैं। इसके अलावा सात ड्रोन से हमले किये। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने 61 क्रूज मिसाइल और पांच ड्रोन को मार गिराया। इसके अलावा यूक्रेनी ऊर्जा प्रणाली को नष्ट करने का प्रयास किया और बिजली आपूर्ति को लक्षित किया।

ये भी पढ़े: रूस ने Ukraine युद्ध के बीच उतारा महाबलि जेट,तबाही मचा रहा है सुखोई-57,भारत से है कनेक्शन

यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और डोनेट्स्क प्रांतों में बमबारी की। मास्को समर्थित अलगाववादी वहां 2014 से यूक्रेन की सेना से लड़ रहे हैं। रूसी हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और दक्षिण पूर्व में जापोरिज्जिया में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।

1 घंटे में 17 बार हमला

जापोरिज्जिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने बताया शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया। मिसाइल हमले की आशंका के कारण कीव शहर, कीव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि ‘मिसाइल हमले का एक बड़ा खतरा है। ऐसे में अब सबसे बड़ी परेशानी बिजली और पानी की देखने को मिल सकती है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago