Russian Poseidon Torpedo: नया साल शुरू होते ही रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine) पर हमले तेज कर दिया है। इस वक्त यूक्रेन के शहरों में भयंकर तबाही मची हुई है। दुनिया के सामने ढोंग रच रहे वोलोदोमीर जेलेंस्की को ये बात अच्छे से पता है कि, रूस के आगे वो कहीं नहीं टिकती। जहां उन्हें रूस से बातचीत कर मामले को बिना युद्ध के निपटाना चाहिए था तो वहीं उन्होंने अपना अड़ियल रूप अख्तियार किया और आज इसका खामियाजा यूक्रेन की जनता भुगत रही है। यूक्रेन में बह रहे खून के जिम्मेदार जेलेंस्की हैं। अब रूस ने अपने सबसे खतरनाक सबमरीन (Russia Nuclear Capable Torpedoes) में समुद्र के सबसे विनाशक हथियार को लगा दिया है। अगर रूस ने अटैक कर दिया तो पूरी यूक्रेन में रेडियोएख्टिव सुनामी आ जाएगी।
जी हां, रूस के पोसाइडन परमाणु टॉरपीडो की पहली खेप तैयार हो चुकी है और इसे रूस की बेलगोरोड सबमरीन (Russian submarine) पर लगाया जाएगा। इस हथियार को लेकर रूस दावा करता है कि यह ‘ब्रिटेन को समुद्र की गहराई में डुबो सकता है’। इसे ‘समुद्र का सबसे विनाशक हथियार’ कहा जाता है जो पश्चिमी वॉर-प्लैनर्स को चिंता में डाल सकता है। कहा जाता है कि यह सुनामी जैसी लहरें पैदा कर सकता है और तटीय शहरों में रेडिएशन फैला सकता है।
परमाणु ऊर्जा की मदद से यह अपने लक्ष्य तक कई किमी की यात्रा कर सकता है। माना जा रहा है कि रूस इसका इस्तेमाल यूक्रेन के दक्षिणी तटरेखा या पश्चिमी युद्धपोतों के खिलाफ कर सकता है। इसके लिए अक्सर ‘सुपर-टॉरपीडो’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कम से कम 30 टॉरपीडो बेलगोरोड सबमरीन पर भेजे जा रहे हैं जिसके बाद यह दुनिया के सबसे बड़े टॉरपीडो के लिए एक ‘मदरशिप’ बन जाएगी।
पानी में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
रूस का ‘सुपर-टॉरपीडो’ 21 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा है। माना जाता है कि यह पानी के नीचे करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है। मॉस्को इसे ‘Unstoppable’ करार देता है। मिरर की खबर के अनुसार, एक रूसी सूत्र ने कहा कि पोसाइडन की पहले खेप तैयार हो चुकी है और आने वाले समय में यह बेलगोरोड सबमरीन को मिल जाएगी।
ब्रिटेन को समुद्र में डुबोने में सक्षम
इस विशाल पनडुब्बी पर टेस्ट को कोरोना वायरस महामारी और कई अन्य तकनीकी बाधाओं के कारण रोक दिया गया था लेकिन अब यह अपने पहले मिशन के लिए तैयार है। माना जाता है कि यह एक बार में कम से कम छह ‘सुपर-टॉरपीडो’ ले जाने में सक्षम है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…