Russia Nuclear Capable Torpedoes: नये साल के शुरू होते ही रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर हमले तेज कर दिया है। इस वक्त यूक्रेन के शहरों में भयंकर तबाही मची हुई है। दुनिया के सामने घडियालू आंसू बहा रहे वोलोदोमीर जेलेंस्की को ये बात अच्छे से पता है कि, रूस के आगे वो कहीं नहीं टिकती। जहां उन्हें रूस से बातचीत कर मामले को बिना युद्ध के निपटाना चाहिए था तो वहीं उन्होंने अपना अड़ियल रूप अख्तियार किया और आज इसका खामियाजा यूक्रेन की जनता भुगत रही है। यूक्रेन में बह रहे खून के जिम्मेदार जेलेंस्की हैं। क्योंकि, जेलेंस्की पश्चिमी देशों के बहकावे में आ चुके हैं। पश्चिमी देशों का तो सबसे बड़ा दुश्मन ही रूस है और ऐसे मौके को वो भला कैसे छोड़ेंगे। रूस को कमजोर करने के लिए तमाम कोशिशों के बाद भी उसे तोड़ नहीं सके। अब हाल यह है कि, पश्चिमी देशों के लिए उलटा रूस सिरदर्द बन गया है। रूस ने अपने सबसे खतरनाक सबमरीन (Russia Nuclear Capable Torpedoes) में समुद्र के सबसे विनाशक हथियार को लगा दिया है। अगर रूस ने अटैक कर दिया तो पूरी यूक्रेन में रेडियोएख्टिव सुनामी आ जाएगी। इसके साथ ही अमेरिका और ब्रिटेन को भी भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, रूस ने Poseidon परमाणु सक्षम ‘सुपर टॉरपीडो’ का पहला सेट तैयार कर लिया है। रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने सोमवार को एक अज्ञात रक्षा सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि इसे बेलगोरोड परमाणु पनडुब्बी (Russia Nuclear Capable Torpedoes) पर तैनात करने के लिए विकसित किया जा रहा है।
पोसिडॉन्ड का पहला सेट तैयार, बेलगोरोड सबमरीन में लगाया जाएगा
नए साल की पूर्व संध्या पर अपने भाषण में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को रूस का ‘सच्चा दुश्मन’ बताया था। पुतिन लगातार संकेत दे रहे हैं कि रूस पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने अटलांटिक में हाइपरसोनिक मिसाइलें भेजी हैं और युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए अपने टॉप जनरल को नियुक्त किया है। अमेरिकी और रूसी अधिकारी Poseidon को ‘पलटवार करने वाले हथियारों’ की एक नई कैटेगरी मानते हैं। ये तटीय शहरों को तबाह करने वाली रेडियोएक्टिव सुनामी को ट्रिगर करने में सक्षम होते हैं। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS ने सूत्र के हवाले से कहा, ‘पोसिडॉन्स का पहला सेट तैयार हो गया है और आने वाले समय में इसे बेलगोरोड सबमरीन पर लगाया जाएगा।’ रिपोर्ट के अनुसार टॉरपीडो को ऊर्जा देने के लिए न्यूक्लियर रिएक्टर समेत Poseidon के मुख्य हिस्सों को सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया है।’
इससे खतरनाक परमाणु हथियार दुनिया में नहीं
इसके साथ ही ये भी ये भी बताया गया है कि, बेलगोरोड न्यूक्लियर सबमरीन के चाल दल ने भी टॉरपीडो के मॉडल के साथ परीक्षण पूरा कर लिया है। हालांकि, रक्षा मंत्रालय की ओर से अब तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। खैर, ये पश्चिमी देशों के लिए सबसे बड़ा झटका है। रूस को वो जितना तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं उतना ही वो मजबूत बनते जा रहा है। पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा और सबसे खतरनाक परमाणु हथियार इस वक्त रूस के पास है। साल 2018 में जब Poseidon के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार घोषणा की थी तब उन्होंने कहा था कि, यह नये प्रकार का रणनीतिक परमाणु हथियार है जिसके पास अना खुद का परमाणु ऊर्जा का स्रोत होता है।
- परमाणु पनडुब्बी से होता है लॉन्च
- Poseidon एक टॉरपीडो और एक ड्रोन के बीच का एक हथियार है जिसे परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है।
- रूस के रक्षा मंत्रालय ने 24-मीटर Poseidon के कुछ वीडियो जारी किए हैं
- जिसे नाटो ‘Kanyon’ के नाम से जानता है।
- Poseidon को K-329 Belgorod पर लगाया जाएगा।
- K-329 Belgorod एक खास तरह की न्यूक्लियर सबमरीन है जिसे सेवमाश शिपयार्ड ने बनाया है।
यह भी पढ़ें- भयंकर तबाही से जल रहा पूरा Ukraine, रूस की इन मिसाइलों ने तोड़ी जेलेंस्की की कमर