ईरान (Iran) ने मंगलवार को मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्धाटन किया जो इजराइल तक वार करने में सक्षम है। ये ड्रोन 24 घंटे तक लगातार उड़ान भरने में सक्षम है। ईरानी मीडिया IRNA के मुताबिक, इस ड्रोन की रेंज 2 हजार किमी है और ये 210 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। मोहाजिर ड्रोन अलग-अलग हथियार और बम ले जा सकता है। ये 300 किलो का वॉरहेड ले जाने और खुफिया-जानकारी जुटाने में भी सक्षम है।
इस आयोजन में ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ कमांडर भी मौजूद रहे। ईरान का यह नया ड्रोन एक मानवरहित हमलावर विमान है, जिसे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा निर्मित एमक्यू-9 रीपर जैसा बनाया गया है। इस ड्रोन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमेंमोहाजेर-10 को एक अज्ञात हवाई पट्टी से उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन अलग-अलग प्रकार के बम और एंटी-रडार उपकरण ले जाने में भी सक्षम है।
जाने क्या है ड्रोन की खासियत ?
मोहाजेर ड्रोन का पहला वर्जन 1980 के दशक में, इराक के साथ आठ साल के युद्ध के दौरान विकसित किया गया था। ईरान की मीडिया के अनुसार, यहमोहाजेरका नया वर्जन है। यह ड्रोन 300 किलोग्राम का हथियार अपने साथ ले जा सकता ह। अधिकतम 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार उड़ने की क्षमता के साथ यह 450 लीटर तक का ईंधन रख सकता है। राज्य की मीडिया के अनुसार, ‘मोहाजेर-10’ ड्रोन आसमान में तकरीबन 7000 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है, साथ ही यह बिना रुके तकरीबन 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Iran को मिला नया ‘ब्रह्मास्त्र’! होगी रैमजेट इंजन से लैस, चुटकी में ढेर होगा दुश्मन
ईरानी मीडिया ने मुहाजिर-10 का एक पोस्टर भी प्रकाशित किया है, जिसमें इजरायल के डिमोना परणामु सुविधा केंद्र के ऊपर उड़ते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर में हिब्रू भाषा में “पाषाण युग की यात्रा के लिए तैयार रहें” शब्द लिखे हुए हैं। इजरायल के डिमोना न्यूक्लियर फैसिलिटी में इजरायल के परमाणु हथियार रखे हुए हैं। अगर इस जगह ईरान हमला करता है तो इसे इजरायल की बड़ी नाकामी मानी जाएगा, हालांकि ऐसा करना काफी मुश्किल है।