Hindi News

indianarrative

पाकिस्‍तान हर साल बढ़ा रहा परमाणु ताकत, इस साल तक होगा 200 बमों का जखीरा

पाकिस्‍तान बढ़ा रहा अपनी ताकत

पाकिस्तान (Pakistan) के पास करीब 170 परमाणु हथियारों का भंडार है जो मौजूदा वृद्धि दर के हिसाब से 2025 तक करीब 200 तक बढ़ सकता है। अमेरिका के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर बना हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि पाकिस्‍तान अपने हथियारों के इजाफे पर कुछ लगाम लगा दे। लेकिन ऐसा तब होगा जब भारत अपनी ताकत में कोई इजाफा न करे। वैज्ञानिकों का मानना है कि जब तक भारत अपनी ताकत में इजाफा करता रहेगा, तब तक पाकिस्‍तान भी अपने हथियारों को बढ़ाता रहेगा।

लगातार बढ़ रहा भंडार

बुलेटिन ऑफ अटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में 11 सितंबर को आए एक आर्टिकल ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ में कई चौंकाने वाली बातें कही गई हैं। इसमें कहा गया है, ‘हमारा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियारों का भंडार है। अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान जताया था कि पाकिस्तान के पास साल 2020 तक 60 से 80 परमाणु हथियार होंगे लेकिन तब से कई नई हथियार प्रणालियां तैनात और विकसित की गई हैं। इसकी वजह से अनुमान बढ़ गया है। न्यूक्लियर नोटबुक पर फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स न्यूक्लियर इंफॉर्मेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हंस एम क्रिस्टेंसन, सीनियर रिसर्च फेलो मैट कोर्डा और सहयोगी एलियाना जॉन्स ने इस पर रिसर्च किया और इसे तैयार किया।

पाकिस्‍तान कब रुकेगा

वैज्ञानिकों ने कहा, हमारा आकलन काफी अनिश्चितता से भरा है क्योंकि न तो पाकिस्तान और न ही और देश पाकिस्तानी परमाणु शस्त्रागार के बारे में ज्यादा सूचना प्रकाशित करते हैं।’ उन्होंने अनुमान लगाया कि देश का भंडार मौजूदा वृद्धि दर से साल 2020 के बाद के वर्षों में करीब 200 तक पहुंच सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि लेकिन जब तक भारत अपने हथियारों में इजाफा नहीं करता या पारंपरिक ताकतों का निर्माण नहीं करता, तब तक पाकिस्तान का परमाणु हथियार जखीरा अनिश्चितकाल तक बढ़ता नहीं रहेगा, ऐसी उम्‍मीद है। उनकी मानें तो हो सकता है कि पाकिस्‍तान मौजूदा हथियार कार्यक्रम पूरे होने के बाद इस पर कुछ लगाम लगा दे। वैज्ञानिकों ने कहा कि पाकिस्‍तान के परमाणु कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं है। लेकिन संदेह है कि इस्लामाबाद के उत्तर-पश्चिम में वाह के पास पाकिस्तान की ऑर्डनेंस फैक्ट्रियां इसमें भूमिका निभा रही हैं। पाकिस्‍तान के पास होगा परमाणु हथियारों का जखीरा

ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पास कौन-कौन से खतरनाक हथियार, जानिए भारत के दुश्मन के जखीरे के बारे में सब कुछ

कई वजहों से बन रहे हथियार

न्यूक्लियर नोटबुक में कहा गया है कि हथियारों के विकास में कई नए सिस्‍टम, चार प्लूटोनियम प्रोडक्‍शन रिएक्टर्स और विस्तारित यूरेनियम संवर्धन बुनियादी ढांचे के साथ, पाकिस्‍तान के भंडार में अगले कई वर्षों में और वृद्धि होने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने कहा, ‘यह वृद्धि कई वजहों पर निर्भर होगी। इसके तहत पाकिस्तान की परमाणु क्षमता वाले लॉन्चर तैनात करने की योजना, इसकी परमाणु रणनीति और भारतीय परमाणु हथियार कैसे बढ़ते हैं, ये सबसे अहम हैं।