रूस और यूक्रेन युद्ध को बस अब कुछ दिनों बाद एक साल पूरा हो जायेगा। बावजूद इसके अब तक भी रूसी सेना ने अपने सबसे ज्यादा ताकतवर टैंक का उपयोग नहीं किया है। रूस का कहना है उसका टी-14 अर्माटा दुनिया का सबसे अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंक है। इतना ही नहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसके रिमोट कंट्रोल वर्जन बनाने का भी ऐलान किया था। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस का यह टैंक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। इस कारण रूसी टैंक कमांडर टी-14 अर्माटा को भारी दबाव में ही ऑपरेट करने को राजी हो रहे हैं।
इसी के साथ ब्रिटेन ने यह भी दावा किया कि टी-14 अर्माटा का पहला बैच इतनी खराब स्थिति में था कि रूसी कमांडर इसे ऑपरेट ही नहीं करना चाहते। हालांकि, रूसी सेना यूक्रेन को अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी से मिलने वाले टैंकों को बर्बाद करने के लिए नई तैनाती पर विचार कर रही है। रूसी कमांडर चाहते हैं कि उन्हें अर्माटा की जगह टी-90 या टी-72 टैंक के अपग्रेडेड वर्जन दिए जाएं। यही कारण है कि रूसी सेना ने यूक्रेन युद्ध (ukrain war) में अभी तक इस टैंक का इस्तेमाल नहीं किया है।
ये भी पढ़े: रूस की NATO को खुली धमकी,अब्राम हो या लैपर्ड टैंक हर एक हथियार को कर देंगे बर्बाद
क्या है टी-14 अर्माटा?
जानकारी के लिए बता दे, टी-14 अर्माटा रूस का एक नया मुख्य युद्धक टैंक है। यह टैंक पहली बार 2015 में मास्को में विक्टरी डे परेड के दौरान दिखाई दिया था। 2019 में प्रारंभिक परीक्षण शुरू करने के बाद, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने 2021 में घोषणा की कि अगले वर्ष इसका पहला बैच रूसी सेना में शामिल किया जाएगा।
टी-14 अर्माटा टैंक के फायर कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) में एक डिजिटल कैटलॉग लगा हुआ है। इसकी मदद से यह टैंक दुश्मनों के टैंकों, आर्मर्ड व्हीकल और हेलीकॉप्टरों के स्पेशल सिग्नेचर का पता लगा सकता है।
एक साथ करेगा कई लक्ष्यों पर फायरिंग
टी-14 अर्माटा टैंक एक साथ कई लक्ष्यों की पहचान कर सकता है। इसके बाद वह प्राथमिकता के आधार पर अपने लक्ष्य पर हमला भी कर सकता है। रूस का दावा है कि इस तरह की क्षमता दुनिया के किसी भी दूसरे टैंक में नहीं है। रूस का टी-14 अर्माटा टैंक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। इस टैंक का वजन करीब 55 टन है। अभी तक इस टैंक के केवल 20 यूनिट को ही बनाया गया है।अर्माटा टैंक 125 एमएम के स्मूथबोर कैनन से लैस है। यह टैंक 10 से 12 राउंड प्रति मिनट के दर से गोले दागने में सक्षम है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…