यूक्रेन के ओडेसा शहर में रूस (Russia) की सेना ने नए सिरे से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मगर इस बार कुछ ऐसी गलती हो गई जिसकी सजा रूस और चीन की दोस्ती भुगत सकती है। ओडेसा में हुए हमलों के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैनिकों ने गलती से चीनी वाणिज्य दूतावास के एक हिस्से को निशाना बना दिया। इस गलती के बाद चीन के साथ उसका गठबंधन खतरे में पड़ गया है। इस घटना पर यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है कि पिछली चार महीनों में कई बार चीन और रूस का गठबंधन खतरे में आया है। उन्होंने दोनों देशों के रिश्ते पर सवाल उठाने वाली कई घटनाओं का हवाला दिया।
चीन को निर्यात होने वाला अनाज भी बर्बाद
इस बीच ट्विटर पर रेजनिकोव ने लिखा, 16 मई को रूस ने किंझल मिसाइलों (Kinzhal Missile) से कीव पर हमला किया जबकि चीनी राजदूत ली हुई यूक्रेन की राजधानी का दौरा कर रहे थे।’ इसके बाद उन्होंने बताया 19 जुलाई को रूस ने 60,000 टन यूक्रेनी अनाज को नष्ट कर दिया जिसमें से कुछ को चीन को निर्यात होना था। फिर 20 जुलाई को ओडेसा पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप रिहायशी क्षेत्र में स्थित चीन के वाणिज्यक दूतावास की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। उनका कहना था कि यह बिना किसी सीमा वाली दोस्ती का एक छोटा सा इतिहास है। फरवरी 2022 में पुतिन ने जब यूक्रेन पर हमले शुरू किए थे तो उसके कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से मिल रहे थी।
करीब नजर रख रहा चीन
चीन ने अपनी तटस्थता दोहराते हुए दोनों पक्षों से शांति समझौते पर सहमति के लिए बातचीत का आग्रह किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि नखिमोवा लेन में चीनी वाणिज्यक दूतावास की एक इमारत पर हमला किया गया था। रूस ने गुरुवार रात मिसाइलों की बौछार से ओडेसा के दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह को निशाना बनाया था। चीन का कहना था कि दूतावास के कर्मचारी बहुत पहले ही परिसर छोड़ चुके थे और किसी को चोट नहीं आई।
ये भी पढ़े: China-Russia ने मिलाया हाथ! दुनिया के इस ख़ज़ाने पर है नज़र, 1 खरब रुपये से ज्यादा का बिछाएंगे जाल
केर्च पुल हमले का जवाब
वैसे माना यह भी जा रहा की हमला इस हफ्ते की शुरुआत में हुए हमले का जवाब है। उस हमले में क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले केर्च पुल को निशाना बनाया गया था और यह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। ओडेसा में हमलों में कम से कम दो लोग मारे गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि पास के शहर मायकोलाइव में, जो काला सागर के करीब है, कम से कम 19 लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…