यूक्रेन (Ukraine) ने इस हफ्ते क्रीमिया प्रायद्वीप पर विध्वंसक हमले कर रूस की टेंशन बढ़ा दी है। इन हमलों में रूसी युद्धपोतों, पनडुब्बियों और मिसाइलों को निशाना बनाया गया है। अनुमान है कि यूक्रेन के आक्रमण से रूस को अरबों रूबल का नुकसान हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यूक्रेन (Ukraine) क्रीमिया पर दोबारा कब्जा करने की तैयारी कर रहा है, जिस पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था। क्रीमिया रूस का सैन्य किला है, ऐसे में यूक्रेन के लिए इसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। यूक्रेन क्रीमिया पर इसलिए हमले कर रहा है, ताकि रूस को दूसरे मोर्चे पर उलझाया जा सके और पूर्वी यूक्रेन में जवाबी हमलों को और प्रभावी बनाया जाए। रूस ने भी क्रीमिया पर हमले के जवाब में यूक्रेनी राजधानी कीव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
बीबीसी से बात करते हुए कीव के सेंटर फॉर मिलिट्री एंड लीगल स्टडीज के ऑलेक्जेंडर मुसिएन्को ने कहा कि यूक्रेन(Ukraine) की रणनीति के दो मुख्य लक्ष्य हैं। उत्तर-पश्चिमी काला सागर में प्रभुत्व स्थापित करना और दक्षिण में टोकमक और मेलिटोपोल के पास अपनी रक्षा लाइनों के लिए रूसी रसद आपूर्ति को कमजोर करना। दूसरे शब्दों में, क्रीमिया में कार्रवाई दक्षिण में यूक्रेन के जवाबी हमले के साथ-साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे पर निर्भर हैं। अगर पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सेना की जवाबी कार्रवाई कमजोर पड़ती है तो इसका सीधा असर क्रीमिया पर हो रहे हमलों में देखा जाएगा।
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेवमोरजावॉड ड्राई डॉक कई महीनों तक काम में नहीं आ सकेगा। यह ड्राई डॉक रूस के काला सागर बेड़े के मेंटीनेंस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं, शनिवार को यूक्रेन ने और भी चौंकने वाली जानकारी साझा की। यूक्रेन ने कहा कि उसके स्पेशल फोर्सेज ने जहाजों की पहचान करने और उन्हें निशाना बनाने में मदद करने के लिए विशेष तकनीकी का इस्तेमाल किया। उसने तट पर पहुंचने के लिए नावों का इस्तेमाल किया और पानी के नीचे कई दूसरे उपकरणों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया।
सेवस्तोपोल में मिसाइल हमले की आग अभी बुझी नहीं थी कि यूक्रेन (Ukraine) ने येवपटोरिया में लगभग 64 किमी उत्तर में रूस की सबसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों में से एक एस-400 को उड़ा दिया। यूक्रेन के अनुसार, यह काफी महत्वपूर्ण ऑपरेशन था, जिसने क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूस की वायु रक्षा के एक प्रमुख घटक को भ्रमित करने और नष्ट करने के लिए ड्रोन और यूक्रेन के स्वदेशी नेपच्यून मिसाइलों का एक साथ इस्तेमाल किया। गुरुवार को एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार यूक्रेन ने क्रीमिया प्रायद्वीप में सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइल सिस्टम को नष्ट किया है।
यह भी पढ़ें: America की Russia-उत्तर कोरिया को वार्निंग! कहा- ‘अगर किया हथियारों का सौदा तो…’
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…