अंतर्राष्ट्रीय

क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान बने सऊदी के PM, कट्टरपंथियों में खलबली

हमेशा अपने कामों एवं उदारवारी नीतियों से चर्चा बटोरने वाले सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान एक बार फिर से सुर्खियां में बने हुए हैं, इस बार वह किसी और वजह से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नियुक्त जाने पर चर्चा में हैं। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज अल सऊद ने मंगलवार को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए एक शाही फरमान जारी किया।

कुछ दिनों पहले ही क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी ताकत के आगे झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सत्ता में आने के बाद आर्थिक,सामाजिक और धार्मिक सुधार कर एक रूढ़िवादी तेल महाशक्ति को पलटकर रख दिया है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अरब की आधिकारिक यात्रा करनी पड़ी थी, जिसे प्रिंस सलमान (Salman of Saudi Arabia) की जीत बताया गया था। सऊदी अरब के शक्तिशाली क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान चार साल पहले पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर अंतरराष्ट्रीय आक्रोश से बेपरवाह होकर उभरे। खशोगी की हत्या को लेकर प्रिंस सलमान से नाराज थे बाइडेन जो बाइडेन ने भी सऊदी अरब के शक्तिशाली क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर खशोगी की हत्या का आदेश देने का आरोप लगाया था।

मोहम्मद बिन सलमान मात्र केवल 36 वर्ष के हैं। उनके बुजुर्ग पिता किंग सलमान ने  मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) को सऊदी अरब  की सत्ता सौंपने बद बात सामने आई थी। माना जा रहा है किंग सलमान का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण देश की कमान अघोषित रूप से प्रिंस सलमान के हाथों में ही रहती है। उन्होंने न सिर्फ अपने देश, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने एक सशक्त विदेश नीति को अपनाया, जिसने सऊदी के वर्चस्व को कई गुना बढ़ा दिया।

शाही परिवार की बगावत को दबाया

2015 में मोहम्मद बिन सलमान के सऊदी अरब का क्राउन प्रिंस बनते ही शाही परिवार में बगावत शुरू हो गई थी। लेकिन प्रिंस सलमान ने इस बगावत को सफलता पूर्वक दबाया और इसकी शुरुआत करने वाले अपने प्रतिद्वंदियों को हाशिए पर डाल दिया। उन्होंने 2017 में तख्तापलट की कोशिश करने वाले अपने एक चचेरे भाई को भी सबक सिखाया था। उन्होंने चंद दिनों में सऊदी सेना और खुफिया एजेंसियों पर भी अपना कब्जा जमा लिया। इसके बाद उन्होंने कई शाही और अन्य प्रमुख सउदी लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में रियाद के रिट्ज-कार्लटन होटल में महीनों तक कैद रखा गया।

ये भी पढ़े: Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के शोर पर लगाई रोक, कट्टररंथी मुल्ला-मौलवी नाराज

दूसरे बेटे प्रिंस खालिद होंगे रक्षा मंत्री

शाही फरमान के अनुसार, सुल्तान के दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान को नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। नए कैबिनेट फेरबदल में यूसुफ बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल-बनयान को नया शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा प्रकाशित सुल्तान सलमान की ओर से जारी एक शाही फरमान के अनुसार, आंतरिक, विदेश और ऊर्जा सहित अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नए आदेश के तहत जिन मंत्रियों के पद में कोई फेरबदल नहीं किया गया है उनमें ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, आंतरिक मामलों के मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज, विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह और वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदानंद के नाम शामिल हैं।

सऊदी सुल्तान के सेहत पर उठते रहे हैं सवाल

प्रिंस मोहम्मद, जो पिछले महीने 37 साल के हो गए, 2017 से अपने पिता के बाद सुल्तान बनने की कतार में हैं। वह 2015 में देश के रक्षा मंत्री बने। सऊदी अरब ने लंबे समय से 86 वर्षीय सुल्तान सलमान के स्वास्थ्य पर अटकलों पर विराम लगाने की मांग की है, जो 2015 से दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक देश पर शासन कर रहे हैं। 2017 में, सऊदी अरब ने ऐसी रिपोर्टों और बढ़ती अटकलों को खारिज कर दिया था कि सुल्तान अपने प्रिंस मोहम्मद के लिए अपनी गद्दी छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago