अंतर्राष्ट्रीय

Afghanistan में भीषण भुखमरी! 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों पर गहराया संकट।

Afghanistan में करोड़ों लोग भीषण भुखमरी की समस्या की चपेट में आ गए हैं। करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा अफगानिस्तानी भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं।तालिबान के अर्थव्यवस्था मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि डेवेलपमेंट सेक्टर को अंतर्राष्ट्रीय सहायता नहीं दी गई है,साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में आर्थिक चुनौतियों से लड़ने के लिए बड़ी परियोजनाएं शुरु कर दी गई है।

Afghanistan पिछले कुछ सालों से आर्थिक और मानवीय संकट के दौर से गुजर रहा है। एक बार फिर से तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर दो साल पहले पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। उसके बाद से ही देश आर्थिक और मानवीय संकट का सामना कर रहा है।

इस बीच खबर आ रही है कि Afghanistan में करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग गंभीर खाद्य संकट के शिकार हो रहे हैं। टोलो न्यूज ने इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

अकाल का सामना कर रहे हैं 2.7 मिलियन लोग

एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) में पिछले तीन वर्षों से आर्थिक और मानवीय संकट का दौर चल रहा है। पिछले तीन वर्षों में आर्थिक संकट ने देश के लोगों की जरूरतों को और बढ़ा दिया है। टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान में 2.7 मिलियन लोग अकाल का सामना कर रहे हैं।

अर्थशास्त्री सियार कुरैशी ने कहा कि ,‘शार्ट टर्म में अफगानिस्तान में मानवीय सहायता जारी रखने और मानवीय संकट को रोकने के लिए इस्लामिक अमीरात को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बात करनी चाहिए’।

समस्या से लड़ने के लिए आर्थिक परियोजनाएं शुरू

वहीं,तालिबान के अर्थव्यवस्था मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि चुनौतियों से निपटने के लिए कई आर्थिक परियोजनाएं शुरु कर दी गई है। अर्थव्यवस्था मंत्रालय के डिप्टी अब्दुल लतीफ़ नज़री ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सहायता अब तक मानवीय रही है और कोई महत्वपूर्ण विकास सहायता प्रदान नहीं की गई है।लिहाजा हमारा प्रयास विकास सहायता को हासिल करके बड़ी राष्ट्रीय परियोजनाओं को शुरू करके गरीबी को कम करना और अफगानिस्तान के लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराना है।”

काबुल के लोगों के सामने आर्थिक संकट

टोलो न्यूज की माने तो काबुल में रहने वाले लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि वे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों के लिए एंटरप्रन्यरशिप पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। काबुल निवासी दाऊद ने कहा, “जो संगठन यह दान देते हैं, वे उन लोगों को वितरित करते हैं जो इसके हकदार हैं।

सहायता के लिए भारत की सराहना

विश्व खाद्य कार्यक्र ने मानवीय संकट से सामना कर रहे अफगानियों को भोजन सहित विभिन्न सहायता प्रदान करने लिए भारत की सराहना की गई है। अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत चिकित्सीय और खाद्य सहायता सहित कई तरह के मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें-यासीन मलिक की पत्नी को Pakistan ने बनाया कार्यवाहक PM का विशेष सलाहकार।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago