अंतर्राष्ट्रीय

Shehbaz Sharif का बड़ा दावा, इस वजह से PM के आगे खूब गिड़गिड़ाए इमरान खान?

पाकिस्तान में आया सियासी भूचाल फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, बीते दिन (29 अक्टूबर) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने यह दावा किया था कि इमरान खान ने एक कॉमन फ्रैंड के माध्यम से बातचीत की पेशकश की थी। लेकिन, रविवार को इमरान खान (Imran Khan) ने प्रधानमंत्री शरीफ के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा अगले महीने 29 तारीख को रिटायर्ट हो रहे हैं और उन्होंने अपनी सेवा में विस्तार लेने से इनकार कर दिया है। लिहाजा, पाकिस्तान में नये आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर राजनीति काफी तेज है।

शहबाज के सामने गिड़गिड़ाए इमरान

जनरल बाजवा को पहली बार साल 2016 में पाकिस्तान का आर्मी चीफ नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल साल 2019 में खत्म हो रहा था। लेकिन, इमरान खान ने जनरल बाजवा के तीन साल का कार्यकाल खत्म होने के के बाद उनकी सेवा का विस्तार कर दिया। उस वक्त ऐसा कहा गया, कि इमरान खान ने जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देकर अहसान चुकाया है, क्योंकि वो जनरल बाजवा के आशीर्वाद से ही पाकिस्तान के प्रधामंत्री बने हैं। वहीं, इसी साल सितंबर में इमरान खान ने कहा था, कि जनरल बाजवा को नई सरकार चुने जाने तक एक और विस्तार दिया जाना चाहिए और उन्होंने शहबाज शरीफ से देश में जल्द चुनाव करवाने की मांग की थी, लेकिन शहबाज शरीफ ने उनके उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था।

शहबाज शरीफ ने क्या दावा किया?

पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने 29 अक्टूबर को कहा है, कि इमरान खान ने एक महीने पहले सरकार के साथ दो मुद्दों को हल करने के लिए एक अपने एक कारोबारी दोस्त की मदद से उनके पास एक प्रस्ताव भेजा था। अपने प्रस्ताव में इमरान खान ने शहबाज शरीफ के साथ बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन शहबाज शरीफ ने इमरान खान की उस पेशकश को नकार दिया था। शहबाज ने कहा कि, इमरान खान के दो मुद्दों में पहला मुद्दा आर्मी चीफ की नियुक्ति और दूसरा मुद्दा देश में जल्द आम चुनाव कराना था। वहीं, पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने रविवार को खबर दी है, सेना प्रमुख का चुनाव और पाकिस्तान में लोकसभा का चुनाव, दोनों अपने अपने समय पर होंगे। जिसका मतलब ये हुआ, कि शहबाज शरीफ अपनी मर्जी से नये आर्मी चीफ का चुनाव करेंगे।

ये भी पढ़े: Imran khan के मार्च से पाकिस्तानी सत्ता में हड़कंप,इस्लामाबाद की सुरक्षा सेना के हवाले

इमरान खान का प्रस्ताव किया था?

शहबाज शरीफ ने कहा कि, इमरान ने सुझाव दिया था, कि हम उन्हें तीन नाम दें और वह नये सेना प्रमुख के लिए तीन नाम देंगे और फिर हम दोनों मिलकर उन छह नामों में से किसी एक नाम को देश का नया आर्मी चीफ नियुक्त करें।” उन्होंने कहा कि, यदि दोनों सूचियों में एक समान नाम है, तो हम सहमत होंगे। शहबाज शरीफ ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैंने इमरान खान के प्रस्ताव को शुक्रिया कहकर खारिज कर दिया।’ वहीं, शहबाज शरीफ ने इमरान खान को बदले में जवाब भिजवाया, कि देश में सेना प्रमुख की नियुक्ति एक संवैधानिक कर्तव्य है, जिसे प्रधानमंत्री को ही निभाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, मैंने इमरान खान को लोकतंत्र के चार्टर और अर्थव्यवस्था के चार्टर पर चर्चा करने की पेशकश की है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago