Hindi News

indianarrative

इस मामले में इमरान खान से कम नहीं हैं पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ, ‘बीवियों’ को लेकर मीडिया में बड़ा खुलासा

शहबाज शरीफ के निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा

पाकिस्तान की राजनीति में काफी समय से चल रहे नौटंकी आंत हो गया है और नए प्रधानमंत्री के तौर पर शाहबाज शरीफ ने शपल ले ली है। हालांकि, यह नौटंकी अभी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। क्योंकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब सड़क से संसद जाने का सहारा ले रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक जमकर विपक्ष सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। उनके समर्थकों का तो यह तक कहना है कि, चौकिदार चोर है। उनका यह निशाना सीधा आर्मी पर था। हालांकि, इन सबके बीच शाहबाज शरीफ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और साथ ही उनकी पत्नियों को लेकर भी खबर तेज हैं। वो एक दो या तीन बीवियों के पति नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा पत्नियों के पति हैं।

पाकिस्तान की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में शाहबाज शरीफ की शादियों और पत्नियों की भी चर्चा हो रही है। बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज से पहले उनके भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। दरअशल, शाहबाज शरीफ ने कुल पांच शादियां की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ को पहली शादी करने के लिए अपने पिता से इजाजत नहीं मिली थी, लेकिन साल 1973 में 23 साल की उम्र में उन्होंने नुसरत शाहबाज से शादी की थी और उस शादी से उन्हें पांच बच्चे हुए। पहली शादी से हुआ उनका एक बेटा हमजा शरीफ इस वक्त पंबाज प्रांत में अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं। वहीं, शहबाज शरीफ का दूसरा बेटा सुलमान एक बिजनेसमैन हैं।

इसके बाद 1993 में 43 साल की उम्र में उन्होंने ने दूसरी शादी आलिया हनी से की, जससे उन्हें एक बेटी खदीजा हैं। बाद में उन्होंने आलिया को 1994 में ही तलाक दे दिया। इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की। और फिर साल 2003 में उन्होंने तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया। कुल मिलाकर शाहबाज शरीफ ने पांच बार शादी की है।

उनकी दो पत्नियों नुसरत और तेहमीना दुर्रानी अब भी उन्हीं के साथ रहती हैं। शाहबाज तीन पत्नियों आलिया हनी, निलोफर खोसा और कुलसुम हई को तलाक दे चुके हैं। शाहबाज के बारे में कहा जाता है कि पत्‍नी आलिया हनी को घर पहुंचने में देरी न हो इसके लिए उन्‍होंने पंजाब में एक फ्लाईओवर बनवा दिया। इसे 'हनी ब्रिज' के नाम से जाना जाता है।