Hindi News

indianarrative

वाशिंगटन डीसी में भी अब पढ़ पाएंगे सिख धर्म! अमेरिका के 17 अन्य राज्यों में पहले से पढ़ाया जाता है सिख धर्म।

वाशिंगटन डीसी के पाठ्यक्रम में सिख धर्म शामिल

वाशिंगटन डीसी में भी अब छात्र पढ़ पाएंगे सिख धर्म। वाशिंगटन के छात्रों को अब सिख धर्म के बारे में जानने का मौका मिल पाएगा।हालांकि अमेकिरा के 17 अन्य राज्यों में पहले से ही सिख धर्म के बारे में पढ़ाया जाता है।

सिख कोएलिशन की एक विज्ञप्तें बताया गया है कि नए मानके के मुताबिक राज्य के करीब 49800 छात्रों को सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर दिया जाएगा। वाशिंगटन डीसी के विद्यालयों में सिख धर्म को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

हालांकि अमेरिका के 17 अन्य राज्यों में पहले से ही सिख धर्म के बारे में पढ़ाया जाता रहा है। सिख कोएलिशन के शिक्षा निदेशक हरमन सिंह ने घोषणा को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि कट्टरता से निपटने के लिए यह एक अच्छी पहल है।

विश्व का 5वां सबसे बड़ा धर्म है सिख

बता दें कि वर्जीनिया स्टेट बोर्ड आफ एजुकेशन ने अप्रैल इतिहास और सामाजिक विज्ञान के पढ़ाई के नए मानकों के पक्ष में मतदान किया था, जिसमें सिख धर्म भी शामिल है। साथ ही बता दें कि सिख धर्म दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा धर्म है।