Skin Cancer Awareness Photoshoot: बीच पर लोग मौज मस्ती और एंजॉय करने जाते हैं। लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं कि, उनकी चर्चा हर ओर होने लगती है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। यहां की बोंडी बीच पर शनिवार को करीब 2500 लोग बिना कपड़ों में इकट्ठा हुए। हालांकि, ये सभी मौज मस्ती के मूड में नहीं बल्कि स्किन कैंसर (Skin Cancer Awareness Photoshoot) के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से फोटो शूट में हिस्सा लिये। यह लोग अमेरिकी फोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक के फोटोशूट (Skin Cancer Awareness Photoshoot) में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। ट्यूनिक को दुनिया की अलग-अलग जगहों पर नेकेड फोटोशूट के लिए जाना जाता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ट्यूनिक ने सिडनी में समुद्री तट पर कहा कि हमारे पास स्किन कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने का एक मौका है। मैं यहां आकर, तस्वीरें खींचकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें- जयशंकर के बयान से हिला Europe, बोले- इंडिया का स्टैंड आपको पसंद नहीं तो हम क्या करें
2010 में 5500 लोग हुए थे इकट्ठा
न्डूय फोटोशूट में हिस्सा लेने से पहले कई लोग असहज महसूस कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबकि, एक महिला काफी नर्वस थीं, डरी हुई थी। लेकिन, जब उन्होंने लोगों के साथ हिस्सा लिया तो वो काफी अच्छा महसूस करने लगी। यह ट्यूनिक का ऑस्ट्रेलिया में चौथा प्रोजेक्ट है जो 2010 में यहां काम कर रहे हैं। तब उन्होंने सिडनी के मशहूर ओपेरा हाउस में करीब 5500 लोगों को इकट्ठा किया था।
अबतक के न्यूड फोटोशूट में 18,000 लोग ले चुके हैं हिस्सा
दरअसल, ट्यूनिट की स्किन चेक्स चैंपियंस चैरिटी के साथ पार्टनरशिप है, जो मुफ्त एजुकेश्नल स्किन चेक्स क्लिनिक चलाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्यूनिक का कहना है कि, स्किन चेक्स को लेकर जागरुकता फैलाने वाले एक आर्ट मिशन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी। ट्यूनिक दुनियाभर में पब्लिक प्लेस पर करीब 100 लार्ज-स्केल न्यूड फोटो खींच चुके हैं। म्यूनिख से मैक्सिको सिटी तक उनके न्यूड फोटोशूट में 18,000 लोग हिस्सा ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें- हमले की नई रणनीति से कराह उठा यूक्रेन, US-Britain संग पूरे यूरोप को चुकानी होगी कीमत
कई बार जाना पड़ा है जेल
बता दें कि, इतने बड़े पैमाने पर लोगों की न्यूड तस्वीरें खींचना आसान नहीं होता है। खासकर एक जगह पर इकट्ठा होकर हजारों लोग अपने कपड़े उतारते हैं तो शहर के अधिकारी उसमें दखल देते हैं। ऐसे में कई मौकों पर इसी वजह से ट्यूनिक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। 2018 में एक ऑस्ट्रेलियाई सुपरमार्केट चेन ने ट्यूनिक को अपने एक मेलबर्न स्टोर की पार्किंग में शूट करने पर बैन लगा दिया था। हालांकि, बाद में फैसला बदल दिया और वापस ले लिया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…