अंतर्राष्ट्रीय

नई जंग शुरू! उत्तर कोरिया को खोज-खोज कर मार रहा दक्षिण कोरिया! दहशत में किम जोंग उन

इस दुनिया के कई देशों के बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन जंग का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है। लगभग हर एक देश में महंगाई अपने चरम पर है। वह दो और देश हैं जिनके बीच जंग के हालात बनते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दक्षिण कोरिया (south korea) और उत्तर कोरिया के बीच टेंशन बढ़ते ही जा रहा है। जी हां, दरअसल उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच समु्द्र में हुई फायरिंग के बाद हालात गंभीर बन गए हैं। दोनों देशों ने पीला सागर (Yellow Sea) में अपनी-अपनी नौसेनाओं को अलर्ट कर दिया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया के एख गश्ती जहाज ने जबरन पीला सागर में उत्तरी सीमा रेखा को पार करने का प्रयास किया। इसके जवाब में दक्षिण कोरियाई युद्धपोत ने चेतावनी शॉट दागे और उत्तर कोरिया के गश्ती जहाज को पीछे खदेड़ दिया।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के कारण पहले से ही दोनों देशों में तनाव बना हुआ है। वहीं, अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के युद्धाभ्यास पर किम जोंग उन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसने उत्तर कोरियाई गश्ती नौका को खदेड़ने के लिए चेतावनी शॉट दागे और चेतावनी जारी की, जिसने शनिवार को सुबह करीब 11 बजे (0200 जीएमटी) उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) का उल्लंघन किया था।

क्या है पूरा मामला

जेसीएस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक दक्षिण कोरियाई गश्ती जहाज खराब दृश्यता के कारण पास के एक चीनी मछली पकड़ने वाले जहाज के साथ मामूली रूप से टकरा गया। इससे दोनों जहाजों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ, लेकिन दक्षिण कोरियाई चालक दल के कुछ सदस्यों को मामूली चोटें आईं। उत्तर कोरिया के गश्ती जहाज ने घुसपैठ तब किया, जब हाल के हफ्तों में किम जोंग उन की सेना की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर तनाव बढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़े: एक और युद्ध की आहट!उत्‍तर कोरिया ने बेशुमार मिसाइलों की बारिश कर US-दक्षिण कोरिया को चेताया

पीला सागर में समुद्री सीमा को लेकर विवाद

1950-53 के कोरियाई युद्ध के अंत में तैयार किए गए एनएलएल पर विवाद किया है। 1990 के दशक से उत्तर कोरिया का दावा है कि यह लाइन और ज्यादा दक्षिण में होनी चाहिए। अक्टूबर में दोनों देशों ने पीला सागर इलाके में एक दूसरे पर समुद्री सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी। इस इलाके में अक्सर उत्तर और दक्षिण कोरिया की नौसेनाओं के बीच मुठभेड़ होती रहती है।

किम जोंग उन की दक्षिण कोरिया को धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को अमेरिका के साथ आगामी युद्धाभ्यास को लेकर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेना सोमवार से सालाना वसंतकालीन सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। इस दौरान परमाणु युद्ध का रिहल्सल भी किया जाएगा। दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने रविवार को कहा कि यह युद्धाभ्यास 28 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें अमेरिकी वायु सेना और मरीन फोर्स भी शामिल होगी। अभ्यास में दोनों देशों के 110 विमान शामिल होंगे, जिनमें दक्षिण कोरिया के F-35 और F-15 लड़ाकू विमान और अमेरिकी F-16 जेट और KC-135 हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर शामिल हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago