लड़ाकू विमानों (Fighter Jet)को किसी भी वायु सेना का सबसे प्रमुख हिस्सा माना जाता है क्योंकि ये लड़ाकू विमान तेज, फुर्तीले और शक्तिशाली होते हैं। जेट (Fighter Jet) कहे जाने वाले ये आधुनिक लड़ाके विभिन्न कार्यों और प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं और वास्तव में इन्हें सार्वभौमिक विमान कहा जा सकता है।कुछ अतिरिक्त पैंतरेबाज़ी के लिए थ्रस्ट वेक्टरिंग इंजन नोजल लगाते हैं, जबकि अन्य अपने रडार और हीट सिग्नेचर को कम करने के लिए स्टील्थ डिज़ाइन का उपयोग करते हैं।
यह हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट
लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II- अमेरिका
लॉकहीड मार्टिन का एफ-35 लाइटनिंग II दुनिया का सबसे ताकतवर पांचवीं पीढ़ी का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जो अमेरिका के पास है। यह लड़ाकू विमान सिंगल सीट और सिंगल इंजन वाला है। यह सभी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. एफ-35 में इंट्रीग्रेटेड सेंसर पैकेज और आधुनिक हथियार लगे हैं, जो इसे सबसे खतरनाक बनाते हैं।
Sukhoi Su-35
रूसी वायुसेना में शामिल पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-35 सभी मौसम में उड़ान भर सकता है। इस विमान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के अलावा जमीन पर सटीक निशाना लगाने वाले बम, रॉकेट और दूसरे हथियारों को तैनात किया जा सकता है। यह विमान अपने 14 हॉर्ड पाइंट में 8 टन वजनी हथियार लेकर उड़ान भर सकता है।
राफेल फाइटर जेट
राफेल फाइटर जेट एक मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसे फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है और इसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के अलावा फ्रांस की सेना भी करती है। राफेल की टॉप स्पीड 1912 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है। राफेल में 30 मिमी का एक ऑटोकैनन भी लगा हुआ है. राफेल की एक और खासियत है कि उससे परमाणु मिसाइल को भी दागा जा सकता है।
सुखोई-30एमकेआई
भारतीय वायु सेना के पास मौजूद सुखोई-30एमकेआई भी दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में शामिल है। ट्विन सीट, लॉन्ग रेंज और मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट को मूल रूप से रूस की कंपनी सुखोई ने डिजाइन किया है और भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लाइसेंस के तहत सुखोई-30 में जरूरी बदलाव कर उत्पादन करती है। सुखोई-30एमकेआई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों सहित हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है।
एफ/ए-18ई/एफ सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट
अमेरिकी नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना के पास मौजूद एफ/ए-18ई/एफ सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाया है, जिसमें जनरल इलेक्ट्रिक का एफ414 इंजन लगा हुआ है. इस फाइटर जेट की टॉप स्पीड 1915 किलोमीटर प्रति घंटा, जबकि रेंज 3,330 किलोमीटर की है।
यह भी पढ़ें: कबाड़ Fighter jet लेकर इंडिया को घेरने चले थे China-Pak, म्यांमार ने कहा- रद्दी है JF-17
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…