Hindi News

indianarrative

South Korea से जापान तक खलबली! Kim Jong ने अमेरिकी जासूसी विमानों के जवाब में दागी बैलिस्टिक मिसाइल

South Korea Vs North Korea: उत्तर कोरिया की तरफ से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल से पुरे जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक हड़कंप मच गया है। आपको बता दें के कुछ दिन पहले ही अमेरिकी जासूसी विमानों को लेकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को पहले ही चेतावनी दे डाली थी। तानाशाह किम जोंग उन का कहना था की अमेरिकी के जासूसी विमान 8 बार उनके विशेष आर्थिक जोन में घुस गए हैं। इसी बात को लेकर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी थी अगर अमेरिका बाज़ नहीं आया तो इसका परिणाम उसको भुगतना पड़ेगा। वह अमेरिका के विमानों को मार गिराएंगे।

उत्तर कोरिया ने दागी अज्ञात’ बैलिस्टिक मिसाइल’

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया ने अज्ञात’ बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह प्रक्षेपण प्योंगयांग द्वारा परमाणु पनडुब्बी को लेकर अमेरिका की निंदा करने और जासूसी विमानों को मार गिराने की धमकी देने के बाद हुआ है। दक्षिण कोरिया और जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने संभावित बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बुधवार को कहा, “उत्तर कोरिया ने एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी। उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका तक में खलबली मच गई है। उत्तर कोरिया पर अमेरिका की धमकियों, दबाव और चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा।

जापान के तट रक्षक और रक्षा मंत्रालय ने लगाया पता

उत्तर कोरिया के इस प्रक्षेपण का जापान के तट रक्षक और रक्षा मंत्रालय ने भी पता लगाया है। उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह अपनी आक्रामकता तेज कर दी है। कोरियाई प्रायद्वीप के पास पानी में एक परमाणु मिसाइल पनडुब्बी तैनात करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की योजना की निंदा की है और अमेरिकी टोही विमानों द्वारा हाल ही में उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का दावा करने के बाद जासूसी विमानों को मार गिराने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग अमेरिका द्वारा जासूसी विमान भेजने की घटना से बहुत आक्रामक हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का ट्रैलर उनके ही कहने पर उत्तर कोरिया ने दिया है। यदि अमेरिका इसके बाद और कुछ करता है तो उत्तर कोरिया उसका भी जवाब देने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: Kim Jong ने एक साथ भेजे 180 फाइटर जेट, South Korea से लेकर US तक भगदड़