ताइवान (Taiwan) ने अपनी पहली स्वदेशी पनडुब्बी को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। गुरुवार को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने इस पनडुब्बी की जमकर तारीफ की और कहा कि यह चीनी सेना के हमले के बढ़ते खतरे के बीच प्रतिरोधक क्षमता मुहैया कराएगी। ताइवान के काओहसिंग शहर में स्थित शिपयार्ड में आयोजित कार्यक्रम में इस डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन का अनावरण किया गया। इसका नाम ‘नारवॉल’ या ‘समुद्री राक्षस’ दिया गया है। ताइवानी राष्ट्रपति ने कहा कि यह सबमरीन देश की रक्षा की दिशा में ठोस प्रतिबद्धता को दिखाती है।
ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमारी नौसेना के लिए भविष्य की तैयारियों के लिहाज से एक प्रमुख हथियार है। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से लोग यह सोचते थे कि पनडुब्बी बनाना हमारे लिए असंभव है लेकिन हमने यह कर दिखाया है। त्साई इंग वेन के लिए यह बेहद खास मौका इसलिए भी था क्योंकि साल 2016 में जब वह सत्ता में आई थीं, तब उन्होंने सबमरीन को बनाने का आदेश दिया था। अब जब वह सत्ता से हटने वाली हैं, यह पनडुब्बी बनकर तैयार हो गई है।
ये भी पढ़े: Taiwan ने बनाया China काल! पानी में दुश्मन को करेगा खत्म, जानिए ‘समुद्री राक्षस’ कितना खतरनाक?
ताइवान का सबमरीन प्लान क्या?
ताइवानी सेना के प्रमुखों ने भी उम्मीद जताई कि यह सबमरीन चीन को हमला करने से रोकने में बहुत कारगर साबित होगी। चीन का दावा है कि ताइवान उसका अभिन्न अंग है और अक्सर वह अपने फाइटर जेट और जंगी जहाज भेजकर धमकाता रहता है। ताइवान ने दुनिया को अपनी पनडुब्बी तो जरूर दिखाई लेकिन उसकी ताकत के बारे में सुरक्षा कारणों से खुलासा नहीं किया। इस कार्यक्रम में ताइवान के अंदर अमेरिका की डि फैक्टो राजदूत सांद्रा ओउडकिर्क भी शामिल हुईं। इसके अलावा जापान और दक्षिण कोरिया के भी ‘राजदूत’ भी शामिल हुए। त्साई इंग वेन ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सबमरीन प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता में रखा था। बताया जा रहा है कि साल 2025 तक ताइवान के पास 3 पनडुब्बी हो जाएगी। ताइवान के पास पहले ही दो डच पनडुब्बी मौजूद हैं जिसे साल 1980 के दशक में शामिल किया गया था। ताइवान की योजना है कि कुल 8 स्वदेशी पनडुब्बियां अपनी नौसेना में शामिल की जाएं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…