Hindi News

indianarrative

जिस हाथ से तालिबान भारत से मांग रहा मदद- उसी हाथ से काबुल गुरुद्वारे पर किया हमला

काबुल गुरुद्वारे पर तालिबानियों ने किया हमला

आफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा करने बाद एक तरफ तो वो दुनिया के सामने ये बोल रहा है कि वह पूरी तरह से बदल चुका है, लेकिन दूसरी ओर उसका बर्बर चेहरा उजागर हो रहा है। तालिबान अपने वादों से मुकर कर फिर से लोगों पर वही अत्याचार कर रहा है जिस तरह से उसने 20 साल पहले किया था। अब तो तालिबानियों ने काबुल के एक गुरुद्वारा में भी हमला बोल दिया है और इसके साथ ही कई लोगों को बंधक भी बनाया है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने झटका तो भारत के पास पहुंचा तालिबान

हथियारों से लौस तालिबानियों ने काबुल स्थित करता परवन गुरुद्वारे पर हमला बोला है, यहां कई लोगों को बंदी भी बनाया है। काबुल का करता परवन गुरुद्वारा वही स्थान है, जहां सिखों के गुरू नानक देव जी आए थे। मीडिया में आ रखी खबरों की माने तो, इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने अपने एक बयान में कहा है कि, काबुल में एक बार फिर तालिबान के तमाम दावों की पोल खुली है। अज्ञात भारी हथियारों से लैस तालिबान अधिकारियों के एक समूह ने काबुल स्थित गुरुद्वारे में घुसकर कई लोगों को हिरासत में लिया है।

इसके आगे उन्होंने कहा है कि, हथियारबंद लोगों ने गुरुद्वारे में मौजूद समुदाय को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालिबान अधिकारियों ने गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। इसके अलावा गुरुद्वारे में भी तोड़फोड़ की गई है। हमले की खबर मिलने पर स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें- बाइडेन से बात करने के लिए इधर-उधर भटक रहे इमरान खान

बता दें कि, करता परवन गुरुद्वारा अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी काबुल में स्थित है। अफगान में कब्जे के बाद से ही तालिबान लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है। इसके साथ ही तालिबान अल्पसंख्यकों की धार्मिक और जातीय पहचान के आधार पर हत्याएं कर रहा है।