Hindi News

indianarrative

Amrullah Saleh के घर में तालिबानियों का डाका! 48 करोड़ रुपये और सोने की ईंटों पर कब्जा

Amrullah Saleh के घर में में तालिबानियों का डाका!

पंजशीर घाटी में तालिबान ने कब्जा तो कर लिया है लेकिन यहां जंग अब भी जारी है। पंजशीर घाटी से अफगानिस्तान के लिए तालिबानियों से जंग लड़ रहे नॉर्दन अलायंस की अगुवाई कर रहे अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह इस वक्त अंडरग्राउंड होकर तालिबान से जंग लड़ रहे हैं। खबर है कि तालिबानी अब पू्र्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर तक पहुंच गए हैं और उनके घर से तालिबानियों को डॉलर और कीमती सामान मिला है।

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है कि, तालिबानियों को सालेह के घर से डॉलर और कीमती सामान मिला है। तालिबानी आतंकियों का कहना है कि, सालेह के घर से 6.5 मिलियन डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) मिले हैं। इसके साथ यह भी कहा है कि, उनके घर से सोने की ईंटें और दूसरा कीमती सामान मिला है। तालिबान का कहना है कि, उनके घर से जो पैसे मिले हैं वो कुल रकम का केवल छोटा सा हिस्सा है। वीडियो में तालिबानियों ने हाथों में डॉलर की गड्डी ले रखी है और उनके पास में कई सोने की ईंटें भी देखी जा सकती है। हालांकि, यह सालेह के घर की ही वीडियो है जिसपर तालिबान उनके पैसों और किमती सामानों को हथिया रहे हैं उसपर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।

तालिबान इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर चुका है जिसमें एक आतंकी हाथ में बंदूक पकड़े उस लाइब्रेरी में बैठा हुआ था, जहां से कुछ दिन पहले अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो बनाकर उसे जारी किया था। इस वक्त भी तालिबान और पंजशीर की सेना एनआरएफ के बीच भीषण लड़ाई जारी है।

बताते चलें कि, तालिबान उन सभी लोगों की हत्या कर रहा है जो उसके खिलाफ हैं। हाल ही में अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्ला सालेह की तालिबान ने हत्या कर दी है। वह एनआरएफ की एक यूनिट के कमांडर थे।