Taliban Pakistan Clash: पाकिस्तान और तालिबानी सैनिकों के बीच एक बार फिर जंग जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। बता दें, अफगान सीमा डूरंड लाइन पर भीषण गोलाबारी शुरू हो गई है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि गोलीबारी की यह घटना चमन-स्पिन बोल्डाक सीमा क्रॉसिंग पर हुई है। तालिबानी सैनिक मशीन गन और मोर्टार के जरिए पाकिस्तानी सेना पर घातक हमले कर रहे हैं। जवाब में पाकिस्तानी सेना भी तालिबानी सैनिकों पर हमले कर रही है। तालिबान ने बड़े पैमाने पर अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है।
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) से मिल रही ख़बरों के मुताबिक तालिबान की ओर यह हमला किया गया है। घायल लोगों में महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल हैं। इस घटना को देखते हुए चमन के अस्पतालों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। यही नहीं तालिबानी इतने भीषण हमले कर रहे हैं कि अफगान सीमा पर मौजूद पाकिस्तानी इलाकों को खाली करा दिया गया है। तालिबानी कई भारी हथियारों की मदद से पाकिस्तानी इलाकों पर बारूद बरसा रहे हैं।
ये भी पढ़े: अब फिल्मों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहा Pakistan, ट्रेलर देख खौल उठेगा खून
तालिबानी कमांडर ने यह भी दावा किया कि गोलीबारी के बाद भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। उसने और ज्यादा जानकारी नहीं दी। इससे पहले रविवार को तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच इसी इलाके में भीषण गोलाबारी हुई थी। इस हमले में करीब 6 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि तालिबान ने माफी मांगी है और भविष्य में फिर से हमला नहीं करने का आश्वासन दिया है।
शहबाज के बयान ने मचाया बवाल
शहबाज शरीफ के इस बयान के बाद पाकिस्तानी भड़क गए थे और उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या पर सरकार के ठंडी प्रतिक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई थी। पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तानियों की हत्या की होती तो क्या शहबाज शरीफ सरकार ऐसी ही प्रतिक्रिया देती। उन्होंने कहा कि कायरता दिखाते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में तालिबानी राजदूत को तलब करके नागरिकों की मौत पर आपत्ति तक नहीं दर्ज कराई।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…