Hindi News

indianarrative

अब फिल्मों के जरिए हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रहा Pakistan, ट्रेलर देख खौल उठेगा खून

Pakistan Hindu Hate Web Series

Pakistan Hindu Hate Web Series: पाकिस्तान वो मुल्क है जो अपने मुल चीजों को छोड़कर धर्म के नाम पर अपने लोगों को तो बहकाता ही है साथ ही दुनिया में भी कट्टरता फैलाने की कोशिश करता है। इस्लाम के नाम पर आतंक को पालता है। पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं को लेकर नफरत ही नफरत भरा हुआ है। हिंदुओं से नफरत के कारण ही पाकिस्तान बना भी। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो धर्म के नाम पर 1947 में भारत से अलग हुआ था। अपना अलग भू-भाग पाने के बाद भी पाकिस्तान का कलेजा ठंडा नहीं हुआ अब तक उसके अंदर हिंदुओं (Harassment of minorities in Pakistan) के प्रति नफरत कम नहीं हुई है। पाकिस्तान के अंदर बचे हिंदु और सिखों के साथ तो अत्याचार इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, अब करोड़ों से गिनती के अल्पसंख्यक बचे हैं। ज्यादातर का धर्मांतरण कर दिया गया जिन्होंने नहीं किया उनके साथ प्रताणना आम हो गई। आए दिन किसी न किसी तरह से उन्हें प्रताणित किया जाता है। औरतों और बच्चियों के साथ रेप के मामले और हिंदुओं लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर किसी मुस्लिम लड़के से शादी करा देना भी आम बन गया है। अगर यही अत्याचार हिंदुस्तान या भी दुनिया के किसी भी देश में मुस्लिमों के खिलाफ होता तो इस्लामिक देशों में आग लग जाती। उसके बाद सारे इस्लामिक देश एकजुट हो जाते। लेकिन, अन्य धर्मों के खिलाफ यही इस्लामिक इतनी नफरत करते हैं इसपर न तो इन्हें शर्म आती है और न ही दुनिया दखल देना चाहती है। पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं के लेकर नफरत कितनी है यह अब उसने पूरी दुनिया के सामने पेश कर दिया है। पाकिस्तान ने एक प्रोपोगेंडा वेब सीरीज (Pakistan Hindu Hate Web Series) बनाई है, इसका नाम ‘सेवक-द कन्फेशन’ है। इस वेब सीरिज (Pakistan Hindu Hate Web Series) के जरिए पाकिस्तान छुठ और नफरत फैलाना चाहता है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीरियों नाम सुनते ही Shehbaz Sharif भागे, भाषण खत्म होने से पहले ही हो गये गायब

हिंदुओं के खिलाफ वेब सीरिज
इस वेब सीरिज का ट्रेलर देख कर भले ही पाकिस्तान की जनता एक बार को खुश हो जाए। लेकिन एक तटस्थ दृष्टिकोण से देखने वाला व्यक्ति पाएगा कि ये भारत के खिलाफ जहर से भरा हुआ प्रोपोगेंडा है। कथित तौर पर इस वेब सीरीज के ट्रेलर में 1984 के दंगे से लेकर गुजरात दंगा और अयोध्या विवाद तक शामिल है। वेब सीरीज में कथित तौर पर गौरी लंकेश, दीप सिद्धू, हेमंत करकरे और जुनैद खान के जीवन के एक हिस्से को कवर किया गया है। लेकिन देखने से साफ पता चल रहा है कि इसमें हिंदू संतों और बीजेपी नेताओं के खिलाफ अपनी नफरत दिखाई गई है। यही नहीं भारत में हिंदू और मुस्लिमों के बीच नफरत बढ़ाने वाले सीन भी डाले गए हैं। अगर यही फिल्म भारत में बनी होती और पाकिस्तान के मुसलमानों की करतूतों के बारे में दिखाया गया होता तो वहां तो छोड़ें यहां के कट्टरपंथियों में आग लग जाती और वो सोशल मीडिया से लेकर जंतर मंतर तक गला फाड़ रहे होते। लेकिन, हिंदुओं के खिलाफ इस तरह नफरत फैलाने पर कोई बोलने वाला नहीं है।


किताबों में भी लिखा है हिंदुओं के खिलाफ नफरत
जो देश ही नफरत के वजह से बना है उससे और क्या ही उम्मीद किया जा सकता है। पाकिस्तान का असली चेहरा यही है। हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना चाहता है। वो किसी भी तरह से अपनी जनता में हिंदुओं से जुड़ी नफरत को कम नहीं होने देने चाहता। इसका सबसे बड़ा नमूना ये ताजा वेब सीरीज है और दूसरा पाकिस्तान में पढ़ाई जाने वाली किताबों में है। डॉन की एक रिपोर्ट की माने तो, 2011 में अमेरिकी सरकार ने एक आयोग की रिपोर्ट में बताया था कि, पाकिस्तानी स्कूलों की पाठ्य पुस्तकें हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति पूर्वाग्रह और असहिष्णुता को बढ़ावा देती हैं और इन्हें इस्लाम के दुश्मन के रूप में दिखाती हैं। जो बचपन से ही नफरत की बीच बो रहा हो वो भला विकास कैसे देख सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान में विकास के बजाय आतंकियों का विकास होता है।

हिंदू-पारसियों की कॉलोनी में रहते हैं अब मुसलमान
पाकिस्तान के एक इन्फ्लूएंसर जुनैद अकरम ने हाल ही में ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यक’ विषय पर एक पॉडकास्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि, बचपन में उन्हें हिंदुओं और पारसी लोगों के खिलाफ नफरत पढ़ाया गया। एक समय तक उन्हें लगता था कि दुनिया में देश धर्म के आधर पर होते हैं। वह अने पारसी और हिंदू दोस्तों से पूछते थे कि आखिर उनका देश कहां हैं? जब उनके दोस्त कहते कि उनका देश पाकिस्तान ही है तो उन्हें हैरानी होती थी। इसमें उन्होंने यह भी जिक्र किया कि, कैसे एख समय पारसी कॉलोनी में पारसी रहते थे लेकिन, अब वहां पर सिर्फ मुस्लिम रहते हैं। कभी जहां मंदिर था उनकी मूर्तियों को रंग कर दुकान खोल ली गई। अब ये हाल है पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का लेकिन, बाद उसे धर्म की करनी है। लेकिन, पाकिस्तान इतना बेशर्म है कि वो फिर भी बात करेगा तो धर्म की ही और लोग उसके बहकावे में भी बड़ी आसानी से आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें- मौलाना ने वीडियो जारी कर खोली पोल! बोले- शहबाज बेशर्म, हिना रब्‍बानी अय्याश हैं

अगर ये मुस्लिमों के खिलाफ वेब सीरिज होता तो इस्लामिक देशों में विरोध मार्च निकल रहा होता
नूपुर शर्मा वाला ही मामला ले लीजिए जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरे इस्लामिक देशों में कई दिनों तक हॉट टॉपिक रहा। इस्लामिक देशों में तो आग ही लग गई थी। कट्टरपंथियों और पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर इतना झूठ फैलाया कि इसकी आग पूरी इस्लामिक देशों में फैल गई। वो देश बोलने लगे जो कभी मुंह नहीं खोला करते थे। लेकिन, जब बात पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रताणना की आती है तो इन इस्लामिक देशों के मुंह पर ताला लग जाता है। इनका कंठ सूख जाता है। ये गूंगे और बहरे हो जाते हैं। यही वेब सीरिज अगर भारत में रिलिज होती तो अब तक पूरे देश में आग फैल जाती है और इसे बैन करने की मांग होती। साथ ही पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देश भी अपने यहां पर विरोध प्रदर्शन की रैलियां निकाल रहे होते।