Shehbaz Sharif Vs Tanveer Ilyas On Kashmir: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में पाक आर्मी और आईएसआई जमकर अपनी मनमानी करती है। कश्मीर की दुहाई देने वाला पाकिस्तान यहां के लोगों पर जुर्म की सारी हदें पार कर चुका है। अब तो पाकिस्तान के ही मंत्री भी पीओके की पोल खोलने लगे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के कथित प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इल्यास और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif Vs Tanveer Ilyas On Kashmir) के बीच ऐसी तीखी बहस हुई कि शरीफ के पास शब्द नहीं बचे थे। उन्हें इस बहस को छोड़कर भागना पडा। शरीफ (Shehbaz Sharif Vs Tanveer Ilyas On Kashmir) अपना भाषण खत्म करते उससे पहले ऐसा बवाल मचा कि वो पहले ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गये।
यह भी पढ़ें- Zelensky की गलती की सजा भुगत रहा पूरा यूक्रेन- अचानक रूस ने तेज कर दिये हमले
कश्मीरियों का नाम सुनते ही भाग खड़े हुए पीएम शाहबाज शरीफ
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाक पीएम मौदान छोड़कर रफु चक्कर होते नजर आ रहे हैं। पीओके के मंगला डैम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट से जुडे़ एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ अपना भाषण खत्म करने ही वाले थे कि विवाद हो गया। पीओके के कथित पीएम तनवीर इल्यास ने ‘कश्मीरियों के बलिदान’ का जिक्र नहीं करने पर शहबाज शरीफ को सुनाना शुरू कर दिया। इसके बाद शहबाज शरीफ मात्र 20 सेकंड में अपना भाषण खत्म कर वहां से भाग निकले। वीडियो में शहबाज शरीफ इल्यास से कहते हैं कि, ‘कश्मीर के लिए कृपया मुझे सुनिए। मैं आपसे बात करूंगा। कृपया बैठ जाइए। मैं आपसे बात करूंगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इल्यास के सवालों से घबराए शहबाज शरीफ ने अगले 20 सेकंड के अंदर ही अपने भाषण को खत्म कर दिया और कार्यक्रम स्थल से तेजी से भाग खड़े हुए। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इल्यास ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ से कश्मीरियों के मुद्दे को उठाना चाहा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड का सफाया करने के लिए इस देश ने भेजा 10,000 सैनिक- राजधानी को किया सील
कश्मीरियों के कब्रें तक डूब गईं लेकिन शरीफ ने POK का नाम तक नहीं लिया
शहबाज शरीफ के भाग जाने के बाद, इल्यास ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने शहबाज शरीफ के पीओके में कार्यक्रम को लेकर पहले कोई न तो कोई सूचना दी और न ही इस कार्यक्रम के लिए अनुमति ली। इल्यास इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता हैं जो शहबाज शरीफ के धुर विरोधी हैं। इसके आगे इल्यास ने कहा कि, इसके बाद भी जब उन्हें सूचना मिली तो वह मुजफ्फराबाद से मीरपुर पहुंचे ताकि पीएम शहबाज शरीफ का स्वागत किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ की भाव भंगिमा उनके नाराजगी को दिखाती है। पीओके के प्रशासन ने आरोप लगाया कि उनके प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर दुर्व्यवहार किया गया। इल्यास ने कहा कि उन्हें अपने उस बयान पर कोई पछतावा नहीं है कि शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की समृद्धि में कश्मीरियों के बलिदान का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बांध को बनाने में कई कश्मीरियों के कब्रें तक डूब गईं लेकिन शहबाज शरीफ ने पीओके के विकास की बजाय अन्य इलाकों में विकास परियोजनाओं का ऐलान किया।