Hindi News

indianarrative

PoK में पाकिस्तान के नापाक़ इरादों का पर्दाफ़ाश! बच्चों को किडनैप कर बना रहा आतंकी!

PoK के बच्चों को बनाया जा रहा आतंकी!

पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से गंदा खेल खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चों को जबरन आतंकी बनाने की घिनौनी साजिश रची जा रही है। इसके लिए सबसे पहले मासूम बच्चों का अपहरण किया जाता है,औऱ फिर आतंकी कैंप में ट्रेनिंग के लिए भेज दिए जाते हैं। स्थानीय ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मौलाना खलील ने दावा किया है कि पिछले दो महीने में PoK से क़रीब 150 बच्चे लापता हैं, औऱ इन बच्चों का किडनैप कर इसे आतंकी ट्रेनिंग कैंप भेज दिया जाता है।

PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छोटे-छोटे  बच्चों को बंदूक की नोंक पर अगवा कर उसे आतंकवादी बनाने की साजिश रची जा रही है। इस खेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और दूसरी संस्थाएं बच्चों को दी जाने वाली ट्रेनिंग में शामिल हो रहे हैं। इस बात की पुष्टि कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की आम जनता कर रही है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता को ये कतई मंजूर नहीं है। वो नहीं चाहती है कि PoK के रहने वाले छोटे बच्चों के हाथों में ख़तरनाक़ हथियार थमाया जाय। पीओजेके ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना ख़लील ने एक प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चों को किडनैप कर उसे आतंकी बनाने की  साजिश को अंजाम दिया जा रहा है।

वहीं,POJK ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना खलील ने इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भी जिम्मेदार ठहराया है। मौलाना खलील ने आरोप लगाते हुए कहा कि PoK में मासूम बच्चों का अपहरण किया जा रहा है, और उन्हें आतंकी कैंपो में ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

मौलाना खलील ने दावा किया है कि इस तरह के संगठित प्रशिक्षण ISI और पाकिस्तान की अन्य एजेंसियों के प्रायोजन के बिना संभव नहीं है। साथ ही पीओके में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को आईएसआई-पाक सेना द्वारा पूरी तरीके से नज़रअंदाज किया जा रहा है। पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर के ट्रेडर्स एसोसिएशन का आरोप है कि पिछले 2 महीने में मुजफ्फराबाद, बालाकोट, रावलकोट, नूरकोट, नोशेरा, से करीब 150 से ज्यादा युवाओं को अगवा किया गया है।

वहीं,सुरक्षा विशेषज्ञ लंबे समय से पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री करार देते रहे हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि हिन्दुस्तान समेत पूरे उप महाद्वीप में आतंकवाद ख़त्म कर शांति स्थापित करना है तो इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण केन्द्र को जड़ से ख़त्म करना होगा।इतना है नहीं अमन पसंद कई देशों का तो ये भी मानना है कि अगर पूरी दुनिया से आतंक को खत्म करना है, तो सबसे पहले पाकिस्तान स्थित दहशतगर्दियों को ख़त्म करना होगा।