Hindi News

indianarrative

Pakistan के कट्टरपंथियों को हिंदू पत्रकार का करारा जवाब,कहा-सिंध हिंदुओं का था,है और हमेशा रहेगा।

Pakistan में डर के साए में हिंदू

Pakistan के कट्टरपंथियों को सीमा हैदर मामले में हिन्दू जर्नलिस्ट ने करारा जवाब दिया है। हिन्दू पत्रकार ने गुस्साए कट्टरपंथियों को कहा है कि सिंध हिंदुओं का था,है और रहेगा।

Pakistan से आकर भारत में अपने हिंदू प्रेमी के साथ रहने वाली महिला सीमा हैदर के बाद वहां बसे हिंदुओं के सिर पर बड़ी मुसीबत आ गई है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सिंध को लेकर एक हिंदू जर्नलिस्‍ट से ट्वीट किया और पाकिस्‍तानी कट्टरपंथी भड़क गए।

सीमा हैदर मामले के बाद पाकिस्तान में हिन्दुओं को लेकर मामला बिगड़ गया है। पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय के लोग डर के साए में रह रहे हैं। पाकिस्तान के उत्‍तरी क्षेत्र में बसे हिंदुओं को डकैतों ने डराया और धमकाया है। इसकी वजह से यहां के मंदिरों में भी दहशत और तनाव का माहौल है।

धमकियों मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मंदिरों पर पुलिस तैनात कर दी है। इस बीच एक हिंदू जर्नलिस्‍ट के ट्वीट पर कट्टरपंथी काफी भड़क गए हैं। वींगस जे नामक यह जर्नलिस्‍ट कराची में ही रहती हैं और इन्‍होंने सिंध क्षेत्र को लेकर एक ट्वीट किया था।

सीमा हैदर जो पाकिस्‍तानी हैं वह इस समय भारत के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सचिन राणा के साथ रह रही हैं। दोनों को पबजी पर प्‍यार हुआ था। सीमा का मामला पिछले काफी समय से दोनों देशों में सुर्खियां बटोर रहा है।

सिंध को लेकर करारा जवाब

वींगस ने ट्वीट के जरिए कट्टरपंथियों को करारा जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ जब मैं सिंध और उसके इतिहास के बारे में बात करती हूं तो पाकिस्तान में लोग नाराज हो जाते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि हमारा इतिहास 40 के दशक या मोहम्मद बिन कासिम से शुरू नहीं होता है। सिंध हिंदुओं का है और हिंदू शब्द सिंधु से बना है। हमारी जड़ें सिन्धु/सिन्धु सभ्यता से जुड़ी हैं।’

वह ट्वीट कुछ इस तरह से था, ‘जो लोग सीमा जखरानी मामले पर सिंध में हिंदुओं को धमकी देते हैं। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि सिंध हिंदुओं का था – सिंध हिंदुओं का है और सिंध हिंदुओं का रहेगा।’

साल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्‍तान के सिंध में हिंदू सबसे बड़ा धर्म है। यहां पर 1.4 मिलियन आबादी हिंदुओं की है। जबकि अगर पूरे पाकिस्‍तान की बात करें तो यहां पर चार मिलियन हिंदू रहते हैं। सिंध में कुल आबादी के 1.9 फीसदी हिंदू रहते हैं।

डर के साए में सिंध के हिन्दू

पाकिस्‍तान में सिंध में बसे हिंदू इस समय काफी डरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर आ रहे अलग-अलग वीडियो में यहां के डकैतों ने प्रांत के विभिन्न जिलों में हिंदू समुदाय को धमकी दी है। उन्‍होंने कहा है कि सीमा को वापस पाकिस्तान वापस लाया जाए। एक स्थानीय हिंदू ने बताया’ ‘हमारे पड़ोस में सत्संग भी आज से रद्द कर दिया गया है। इसके दौरान 300 से ज्‍यादा महिलाएं नियमित रूप से पूजा करती हैं।

धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं एक स्थानीय हिन्दू का कहना है कि , ‘सीमा के मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है। हमारी अपनी लड़कियों का नियमित रूप से अपहरण किया जा रहा है और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित किया जा रहा है। सिंध में हिंदुओं के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति अनुकूल नहीं थी।’वहीं, सरकार की ओर से समुदाय के पूजा स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के विधायक सरदार मुहम्मद बक्स महार ने कहा, ‘हिंदू हमारे भाई हैं।

यह भी पढ़ें-पाराचिनार: शिया-सुन्नी झड़पों के बीच पाकिस्तान के संघर्ष का एक नया केंद्र