Hindi News

indianarrative

Seema Haidar की तरह भारत की लड़की और पाकिस्तान के लड़के की लव स्टोरी!

Seema Haidar से उलट अंजू औऱ नसरुल्लाह की प्रेंम कहानी

पाकिस्तान की Seema Haidar और हिन्दुस्तान के सचिन की लव स्टोरी अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान में भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्ला की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। अंजू भारत के उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली है जो अपने फेसबुक प्‍यार के चलते पाकिस्‍तान चली गई थी। हालांकि वो सीमा हैदर की तरह गैरकानूनी ढंग से पाकिस्तान में एंट्री नहीं की,अंजू के पास पाकिस्‍तान का वीजा था जो उसे चार साल बाद मिला था।

अंजू भारत के उत्तर प्रदेश की रहने वाली

अंजू पूरे कानूनी दस्‍तावेजों के साथ अपने प्यार को पाने की चाहत में पाकिस्‍तान गई। 35 साल की अंजू और 29 साल के नसरुल्‍ला की लवस्‍टोरी फेसबुक पर शुरू हुई थी। अंजू प्रसाद उत्तर प्रदेश से हैं और नहीं चाहतीं कि उनकी जानकारी न्‍यूजपेपर्स में आए।

नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वां का रहने वाला

सीमा हैदर की तरह ही ऑनलाइन मिले प्‍यार को हासिल करने के लिए अंजू पाकिस्‍तान पहुंच गई। उसे यहां के खैबर पख्‍तूनख्‍वां के रहले वाले नसरूरलाह से प्‍यार हो गया था। नसरुल्‍ला खैबर के अपर दीर में का रहने वाला है। पाकिस्‍तान की सरकार अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

35 साल की अंजू और 29 साल के नसरुल्‍ला के बीच चार साल पहले फेसबुक पर लवस्‍टोरी की शुरुआत हुई थी। अंजू शादीशुदा है और इसके बाद भी नई दिल्‍ली से अपने प्रेमी से मिलने के लिए सीधा खैबर पहुंच गई थी।

मीडिया को नहीं मिलने की मंजूरी

नसरुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों ने पाकिस्‍तान के आज न्यूज को बताया है अंजू भारत में एक विवाहित महिला है। वह एक आजाद जीवन जी रही थी और वहां नौकरी करती है। उनका दावा है कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं, बल्कि सिर्फ खैबर के दर्शनीय स्थलों को देखने यहां आई थी।

रविवार को जब इन लवस्‍टोरी पहली बार सामने आई तो खैबर के पत्रकारों को अंजू से मिलने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें बताया गया कि अंजू और नसरुल्ला बाहर गये हैं। नसरुल्लाह ने बाद में बीबीसी उर्दू को बताया कि वो दोनों अपने जीवन को लेकर मीडिया में प्रचार नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वे अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे।

कब होगी दोनों की सगाई?

नसरुल्‍ला ने कहा, ‘अगले दो से तीन दिनों में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। फिर दस से बारह दिनों के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर शादी के लिए आएगी। यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते कि इसमें हस्तक्षेप हो।

भारत वापस आकर फिर से काम करना चाहती हैं अंजू

अंजू वापस भारत आना चाहती है, वह अपने देश वापस आकर अपना काम फिर से शुरू करना चाहती है। नसरुल्ला ने कहा कि वीजा प्रक्रिया पूरी करने में अंजू को दो साल लग गए। उन्होंने फैसला किया कि शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पहले पाकिस्तान में अपने परिवार से मिलेंगी। अंजू की पाकिस्तान यात्रा का उनका परिवार पूरे दिल से समर्थन कर रहा है। न केवल परिवार को बल्कि अंजू को भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों को भी यह भरोसा दिलाना पड़ा कि उन्हें मिलने का पूरा अधिकार है।

क्‍या इस्‍लाम कबूल करेगी अंजू?

अंजू के प्रेमी पाकिस्तानी नसरुल्लाह के मुताबिक उनकी प्रेम कहानी में धर्म का कोई मसला नहीं है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि वह इस्लाम अपनाता है या नहीं यह निर्णय अंजू का होगा जिसका मैं सम्मान करता हूं।वहीं,  नसरुल्‍लाह का कहना है कि वह पख्तूनों की मेहमान और बहू थीं।

यह भी पढ़ें-Cross Border Love Story : नफ़रत और असहिष्णुता के बीच सीमा हैदर की दास्तान-ए-मोहब्बत