Shehbaz Sharif and Hina Rabbani Khar: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वैसे ही विपक्ष के निशाने पर हैं। अब लगाता है कि वो कट्टरपंथियों के भी निशाने पर आ गये हैं। क्योंकि, कट्टरपंथियों ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif and Hina Rabbani Khar) को बेशर्म बताया है। उनका कहना है कि, वो तुर्की दौरे के दौरन जो कुछ भी किये उसकी उन्हें सजा जरूर मिलेगी। वो इस्लाम के खिलाफ है। अल्लाह उनके किये की सजा जरूर देगा। तुर्की का दौरा शहबाज शरीफ के लिए एक सफल दौरा था लेकिन, अब इस विवाद ने उनके सामने नई चुनौती पेश कर दी है। इसके साथ ही हिना रब्बानी खार (Shehbaz Sharif and Hina Rabbani Khar) को अय्याश बताया जा हा है।
यह भी पढ़ें- Afghanistan में भारत को मिला नये दोस्त का साथ, देखते रह गया Pakistan
शहबाज शरीफ ने जो किया उसकी सजा अल्लाह जरूर देगा
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जब तुर्की दौरे पर गये थे तो वहां पर उन्होंने एक महिला के साथ हाथ मिलाया। यही कट्टरपंथियों को पच नहीं रहा है। कट्टरपंथियों का कहना है कि शहबाज ने जो कुछ भी किया है वह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा है कि शहबाज को अल्लाह उनके किए की सजा देगा। तुर्की का दौरा शहबाज के लिए एक सफल दौरा था लेकिन अब इस विवाद ने उनके सामने नई चुनौती पेश कर दी है। पाकिस्तान के मौलाना अब्दुल अजीज गाजी ने कहा है कि, लोकतंत्र एक बुरा तंत्र है जो सिर्फ नास्तिक और बुरे लोगों को ही सत्ता में लेकर आता है। पीएम शहबाज ने बड़े ही बेशर्म तरीके से इस्तानबुल में एक महिला के साथ हाथ मिलाया। अल्लाह उन्हें इसकी सजा जरूर देगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जिस महिला के साथ शहबाज ने हाथ मिलाया था वह कौन थी।
#Deobandi cleric Molana Abdul Aziz Ghazi: Democracy is an evil system that only brings impious people to power. Pakistan’s Prime Minister Shahbaz Sharif @CMShehbaz shamelessly shook hands with a woman in Istanbul. Inshallah he will be punished by Allah soon. pic.twitter.com/8kwz8cBenK
— SAMRI (@SAMRIReports) December 4, 2022
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार अय्याश हैं
मौलाना अब्दुल अजीज ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को अय्याश बताया है। इसके साथ ही उन्होंने तालिबान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, बेशर्म तालिबान ने जिस तरह से ‘अय्याश’ पाकिस्तानी मंत्री खार का स्वागत किया वह काफी अफसोस और दुख की बात है। उन्होंने हिना से हिजाब तक पहनने के लिए नहीं कहा। मौलाना ने तालिबान से कहा है कि इस बेशर्मी के लिए वह अपने समर्थकों से माफी मांगे।