Hindi News

indianarrative

नई जंग! तालिबान और ISIS में युद्ध का खतरा बड़ा? काबुल को दहलाने वाले आतंकी को मारा

तालिबान और ISIS आमने-सामने

Taliban ISIS War: साल 2021 में की बात है जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर एक भयानक सुसाइड ब्लास्ट हुआ था। अब इस बीच अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है कि तालिबान सरकार ने विनाशकारी बम हमले के कथित मास्टरमाइंड को मार गिराया है। वहीं 26 अगस्त 2021 को बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से भागने की कोशिश कर रहे थे। सुसाइड बॉम्बर ने एयरपोर्ट परिसर में खचाखच भीड़ के बीच विस्फोट कर दिया था। इस विस्फोट में करीब 170 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे जो एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे।

बाइडन ने रोक रखी है जानकारी

अफगानिस्तान में ये सबसे घातक बम विस्फोटों में से एक था। इस धमाके ने काबुल में पहले से फैली अराजकता को कई गुना बढ़ा दिया। इसके बाद अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) को बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका इस ऑपरेशन का हिस्सा नहीं था। उन्होंने ‘संवेदनशीलता’ का हवाला देते हुए ऑपरेशन का समय बताने या मारे गए आईएस आतंकी की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया। लेकिन अधिकारी ने कहा कि टारगेट ‘आईएसआईएस-के का एक प्रमुख साजिशकर्ता था’। ISIS-K यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आईएस की एक शाखा है। अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिकी खुफिया विभाग हत्या की पुष्टि करने के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़े: नई जंग की शुरुआत TTP ने कहा- पूरे मुल्क को दहलाओ- खून की होली खेलेंगे

हमारी तालिबान के साथ पार्टनरशिप नहीं

इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा, ‘हम तालिबान के साथ पार्टनरशिप नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें लगता है नतीजे ज्यादा जरूरी हैं।’ अमेरिकी सैनिक जैसे-जैसे अफगानिस्तान छोड़ते गए, अफगान सैनिकों ने तालिबानी लड़ाकों के आगे घुटने टेक दिए और देखते ही देखते तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया। कुछ ही दिनों में एयरलिफ्ट ऑपरेशन के जरिए 1,20,000 से अधिक लोगों को देश से बाहर निकाला गया था।