Hindi News

indianarrative

तालिबान ने बैन किए महिला एक्ट्रेस वाले टीवी सीरियल्स, एकंरिंग के वक्त हिजाब पहनना किया अनिवार्य

courtesy google

जब से अफगानिस्तान में तालिबान का राज हुआ है, वहां के लोगों के जिंदगी नर्क बन गई है। खासकर महिलाओं की, पहनावे से लेकर उनके काम करने के अधिकारों को छीना जा रहा है। इस कड़ी में तालिबान ने एक और नियम जारी किया है। तालिबान के इस नए नियम के मुताबिक, अफगानिस्तान में टीवी चैनलों पर सीरियल या डेली सोप में महिला एक्ट्रेस नहीं दिखाई जा सकती है। इतना ही नहीं, तालिबान ने महिला एक्ट्रेस के साथ बने सारे पुराने सीरियल के प्रसारण को भी बंद करने के आदेश दिए है।  

जानकारी के मुताबिक, अफगान टेलीविजन चैनलों को जारी किए गए तालिबान के दिशा-निर्देशों के लेटेस्ट सेट में आठ नए नियम शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें शरिया के सिद्धांतों या इस्लामी कानून और अफगान मूल्यों के खिलाफ मानी जाने वाली फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है, जबकि पुरुषों के शरीर के अंतरंग हिस्सों को उजागर करना भी प्रतिबंधित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने जोर देकर कहा है कि विदेशी सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली विदेशी फिल्मों का प्रसारण नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि अफगान टेलीविजन चैनल मुख्य महिला पत्रकारों के साथ ज्यादातर विदेशी नाटक दिखाते हैं। अफगानिस्तान में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के एक सदस्य हुज्जतुल्लाह मुजद्देदी ने कहा कि कुछ नियम व्यावहारिक नहीं हैं और अगर इन्हें लागू किया जाता है, तो प्रसारकों को अपना कामकाज बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। लड़कियों और युवतियों को स्कूल से घर पर रहने का आदेश देने के तालिबान के पहले के फैसले ने अफगानिस्तान को दुनिया का एकमात्र ऐसा देश बना दिया, जिसने अपनी आधी आबादी को शिक्षा प्राप्त करने से रोक दिया।