अंतर्राष्ट्रीय

तालिबान की शहबाज सरकार को दो-टूक, TTP पर साफ झूठ बोल रहा पाकिस्तान

इन दिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में डूरंड लाइन और टीटीपी आतंकियों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। तालिबान (Taliban) के शीर्ष नेता और रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब मुजाहिद ने दो-टूक लहजे में कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा कहलाने वाली सीमा महज एक ‘रेखा’ है। तालिबान शुरू से ही डूरंड लाइन को सीमा मानने से इनकार करता रहा है। याकूब ने कहा कि वह सही समय पर डूरंड लाइन विवाद को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अभी सीमा मुद्दे को इसलिए नहीं उठा रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान के लोग कई अन्य तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकियों को लेकर पाकिस्तान के दावों को भी खारिज कर दिया।

तालिबान डूरंड लाइन को नहीं मानता है

तालिबान का मानना है कि अफगानिस्तान की सीमा डूरंड लाइन के दूसरी तरफ काफी अंदर तक है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य को भी अफगानिस्तान अपना हिस्सा मानता है। अफगान नागरिकों का मानना है कि डूरंड लाइन को अंग्रेजों ने अपने फायदे के लिए बनाया था। इसका परिणाम सीमा के दोनों ओर रहने वाले पश्तून आबादी को भुगतना पड़ा है। पाकिस्तान पिछले कुछ साल से डूरंड लाइन पर बाड़बंदी का काम कर रहा है। इस दौरान कई बार पाकिस्तानी सेना की तालिबान लड़ाकों के साथ हिंसक झड़पें भी हुई हैं।

ये भी पढ़े: TTP आतंकियों ने चली खतरनाक चाल! पकड़ी तालिबानी राह, Pakistan पर होगा कब्ज़ा?

टीटीपी को लेकर पाकिस्तान की लगाई क्लास

मुल्ला याकूब ने पाकिस्तान तालिबान के नाम से कुख्यात टीटीपी आतंकियों के अफगानिस्तान में ठिकाना बनाने के आरोपों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर टीटीपी अफगानिस्तान में स्थित है तो वह सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा चौकियों पर हमला करेगा। इसके बजाय टीटीपी इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के अंदर के शहरों पर हमला कर रहा है। उन्होंने खराब सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए याकूब मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान टीटीपी के खिलाफ खुद का बचाव करने में असमर्थ है, इसलिए वह अफगानिस्तान को दोष देता है। पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के संबंधों के बारे में मुल्ला याकूब ने कहा कि उन्हें एक एक स्वतंत्र और व्यवस्थित अफगानिस्तान के बारे में सोचना चाहिए। आबाद अफगानिस्तान की पाकिस्तान के हित में होगा। याकूब ने अमेरिका पर ड्रोन के जरिए अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago