Hindi News

indianarrative

Taliban ने कहा जवाहिरी की मौत का Pakistan को चुकानी होगी भारी कीमत, ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली कई नस्लें…

जवाहिरी के साथ मारा गया हक्कानी का बेटा और दामाद भी

अमेरिका ने अलकायदा के प्रमुख और खुंखार आतंकी अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया है। यह हमला ड्रोन के जरिए अंजाम दिया गया है। इसकी पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है। इस हमले को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि, इसमें तालिबान के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का बेटा और दामाद भी मारा गया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि, जिस घर में जवाहिरी मारा गया है वो घर सिराजुद्दीन हक्कानी के करीबी का है। इस हमले के बाद तालिबान पाकिस्तान पर भड़क उठा है और कहा है कि, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। तालिबान ने पाकिस्तान को खुली धमकी दी है।

अल जवाहिरी की मौत का पाकिस्तान से क्या है लिंक

अलकायदा के चीफ और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी के मारे जाने में बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान का बड़ा हाथ रहा है। क्योंकि, कंगाली के हाल में पाकिस्तान अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए इँटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानि (IMF) से फंड की जरूरत थी। जिसे देने से आईएमएफ ने इनकार कर दिया गया था। इसे लेकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने भी अमेरिका डिप्टी विदेश मंत्री से बात भी की थी। इसी बीच अमेरिका की ओर से जवाहिरी को मौत के घाट उतार दिया। यह भी बात सामने आ चुकी है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ने कुछ दिनों पहली ही अमेरिका का दौरान किया था। इस दौरान भी संभव है कि जवाहिरी को लेकर कुछ बाते जरूर हुई होंगी। इसके साथ ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने दो दिन पहले ही अमेरिका की डिप्टी विदेश मंत्री वेंडी शरमन से बातचीत की थी।

पाकिस्तान के एयरबेस से जवाहिरी पर अमेरिका ने लगाया निशाना

अब पाकिस्तान का अमेरिका से लगातार इस तरह से बाते करना और दौरा करना असमान्य तो हो नहीं सकता है। जरूर जवाहिरी को लेकर ही बात चली रही होगी। एक हाथ से पाकिस्तान अमेरिका की मदद करे और दूसरे हाथ से अमेरिका IMF से राहत दिलाए। दूसरी सबसे बड़ी बात यह कि, जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान का बेस इस्तेमाल किया है। अमेरिका ने अपना यह पूरा सीक्रेट मिशन पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित समसी एयरबेस से अंजाम दिया है। ये वही एयरबेस है जिसका अमेरिकी सेना और सीआईए 2011 तक किया करती थी। यह काबुल से 839 किमी की दूसरी पर स्थित है।

पाकिस्तान को सबक सिखाएगा तालिबान

अल जवाहिरी की मौत के बाद तालिबान भड़क गया है कि, तालिबान के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने कहा है है कि, जवाहिरी पर किया गया हमला अमेरिका की ओर से नहीं, बल्कि पाकिस्तान की ओर से हुआ है। हमें पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर किए गए सभी अत्याचारों और हमलों को लेकर उसे ऐतिहासिक तौर पर सबक सिखाने की जरूरत है। पाकिस्तान के राजदूत को भी तब तक हिरासत में रखा जाना चाहिए जब तक कि उनकी ओर से इस पर स्पष्टीकरण ना दिया जाए। उसका कहना है कि हम पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएंगे जो उसकी पीढ़ियां याद रखेगी।

पाकिस्तान के लिए बैन हो सकता है अफगानिस्तान का एयर स्पोस

वहीं, तालिबान से जुड़े एक और व्यक्ति ने मांग की है कि अफगानिस्तान के एयर स्पोस पर पाकिस्तान की सभी फ्लाट्स के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाए। मध्य एशिया से पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट्स को भी बैन किया जाए। बता दें कि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में ही अधिकांश समय रहने वाले जवाहिरी को कुछ समय पहले ही काबुल में एक घर में शिफ्ट किया गया था। तालिबान को ये बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि, इसमें तालिबानी नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का बेटा और दामाद भी मारा गया है। ऐसे में तालिबान अब पाकिस्तान को छोड़ने वाला नहीं है। दोनों मुल्कों के बीच आने वाले दिनों में खटास देखने को मिल सकती है।