Hindi News

indianarrative

तालिबानियों को महंगा पड़ रहा Pakistan की यारी- Imran Khan के इस कदम के बाद दोनों में तकरार शुरू

तालिबान-पाकिस्तान में खींचतान शुरू

पाकिस्तान के मदद के बिना तालिबान कभी अफगानिस्तान पर कब्जा ही नहीं कर सकता है। पाकिस्तान शुरू से ही तालिबान के समर्थन में है और साथ ही दुनिया से भी समर्थन की मांग कर रहा है। लेकिन एक तरफ जहां पाकिस्तान, तालिबान के समर्थन में है तो वहीं दूसरी ओर अफगानियों की पीठ में खंजर घोंप रहा है। जिसे लेकर अब तालिबान और पाकिस्तान के बीच तकरार शुरु हो गया है।

पाकिस्तान अपने मुल्क में अफगानियों को घुसने की इजाजत नहीं दे रहा है, दोनों देशों की सीमाओं के बास काफी अफगानी खड़े हैं जो अब दम भी तोड़ रहे हैं लेकिन यह पाकिस्तान को नहीं दिखा रहा है। इस्लामाबाद द्वारा अफगानियों को परमिशन नहीं देने के बाद से स्पिन बोल्डक के पास कुछ लोगों के मरने की खबर है। इस सीमा से पाकिस्तान सिर्फ उन्हें ही अपने देश में वापस आने दे रहा है जिनके पास पाकिस्तान या कंधार का पहचान पत्र मौजूद हो। बता दें कि स्पिन बोल्डक अंतरराष्ट्रीय तौर पर काफी अहम सीमा माना जाता है।

पाकिस्तान में दाखिल होने के इंतजार में बॉर्डर के पास खड़े लोग डिहाईड्रेशन से मरने लगे हैं। पिछले महीने पाकिस्तान में घुसने की हड़बड़ी में एक युवक की मौत पाकिस्तानी चेकपोस्ट के पास हो गई थी। वहीं, सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे लोगों का दावा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कई लोगों की मौत डिहाईड्रेशन और हार्ट स्ट्रोक से हो गई है। इन लोगों को मौके पर चिकित्सीय सुविधा भी नहीं मिल पाई

न्यू यॉर्क पोस्ट ने भी अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, माजल गेट के पास दो और अफगानियों की मौत हो गई है। पाकिस्तान किसी को भी इजाजत नहीं दे रहा है। वो अफगान राष्ट्र का पहचान पत्र कबूल नहीं कर रहे हैं। इस मामले पर कंधार बॉर्डर इलाके के अथॉरिटी इं-चार्ज मोहम्मद सादिक ने कहा कि, पाकिस्तान समस्याएं पैदा कर रहा है। पाकिस्तान के साथ हमारी अंडरस्टैंडिंग थी कि वो कंधार के लोगों को पाकिस्तान पार करने देंगे। इसके बादलमें में चमन और क्वेटा के लोग अफगानिस्तान का आईडी दिखाकर यहां आ सकते हैं। वहीं, तालिबान-पाकिस्तान से पहले भी अपील कर चुका है कि वो मानवता के आधार पर बॉर्डरों को खेल दे।