अंतर्राष्ट्रीय

प्रिगोझिन के वह आखिरी 30 सेकंड! इतने हज़ार फ़ीट नीचे आया प्लेन और हो गया क्रैश, मौत बनी रहस्य

Yevgeny Prigozhin : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देने वाले वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा, जो विमान त्वेर क्षेत्र में कुझेनकिनो गांव के पास क्रैश हो गया, उसमें प्रिगोझिन समेत 10 लोग सवार थे। इन सभी की मौतों का दावा किया जा रहा है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर विमान में ऐसा क्या हुआ कि यह लगभग आधा रास्ता तय करने के बाद क्रैश हो गया।

बताया गया है कि प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) जिस प्राइवेट जेट से जा रहा था, वह एक एम्ब्रायर लेगेसी 600 एग्जीक्यूटिव जेट था। फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, उनके विमान ने अपनी 30 मिनट की उड़ान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई और इसकी चाल बिल्कुल सामान्य थी। हालांकि, दोपहर करीब 3.19 बजे यह एयरक्राफ्ट अचानक ही नीचे गिरने लगा। महज 30 सेकंड के अंदर ही 28 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा विमान 8 हजार फीट नीचे गिर गया।

सबकुछ अचानक हुआ

फ्लाइट रडार 24 के इयान पेचेनिक के मुताबिक, इन 30 सेकंड्स में जो कुछ भी हुआ काफी तेजी से हुआ। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो कुछ भी हुआ, वे शायद (विमान से) कुश्ती कर रहे थे। हालांकि, इसके क्रैश होने से पहले विमान के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई बात नहीं दिखती। इस विमान को बनाने वाली ब्राजील की कंपनी एम्ब्रायर एसए ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘उसने 13 सीटों वाले इस विमान को किसी भी तरह की सेवा देना बंद कर दिया था और कंपनी रूस के खिलाफ लागू अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का पालन कर रही थी।’ फ्लाइटरडार24 ने इस विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर आरए-02795 पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिगोझिन ने जब पुतिन के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी, उस वक्त इसी लग्जरी जेट से उन्हें बेलारूस ले जाया गया था।

इतने बजे मिली थी आखिरी सही लोकेशन

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, क्रैश से पहले एयरक्राफ्ट की आखिरी सही लोकेशन 3.11 बजे मिली थी। हालांकि, सिग्नल जैमिंग या नेटवर्क में कुछ दखल की वजह से ज्यादा डेटा हासिल नहीं किया जा सका। कुछ और डाटा अगले नौ मिनट तक हासिल हुए। इस दौरान प्लेन को कई बार हजार फीट ऊपर और नीचे चढ़ते-उतरते रिकॉर्ड किया गया। फ्लाइटरडार24 को विमान का आखिरी डेटा 3.20 पर मिला।

कौन थे प्रिगोझिन?

1961 में लेनिनग्राद में जन्मे येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) को साल 1981 में येवगेनी को मारपीट, डकैती और धोखाधड़ी का दोषी पाए जाने पर 13 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, सोवियत यूनियन के पतन के बाद येवगेनी को 9 साल की सजा के बाद ही रिहा कर दिया गया था। वे कभी पुतिन के खास थे और उनके रसोइया थे। बाद में वैगनर ग्रुप बनाया, जो रूस के लिए लड़ाई करता था। रूस और यूक्रेन की जंग में भी वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने प्रिगोझिन के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी। ​हाल के समय में प्रिगोझिन ने रूस के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। लेकिन पुतिन के समझाने पर मान गए थे। इसके बाद वे बेलारूस में चले गए थे। खबर ये भी आई थी कि वे अफ्रीका में लड़ने के लिए वैगनर ग्रुप में सैनिकों की भर्ती कर रहे हैं। हालांकि एक बार पुतिन से बगावत के बाद भले की समझौता हो गया हो, लेकिन अचानक संदिग्ध रूप से उस विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना, जिसमें प्रिगोझिन भी शामिल थे, यह भी एक रहस्य है, जो शायद हमेशा के लिए बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: BRICS में China की चाल को PM Modi ने कर दिया फेल, दोस्त Russia ने भी दिया साथ, मुँह ताकते रह गए जिनपिंग

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago