US fighter jet: एफ-35 फाइटर जेट, अमेरिका की मरीन कोर का वो लड़ाकू विमान है जो छिपकर मिशन को पूरा करने में सक्षम है, उड़ान के दौरान गायब हो गया है। दक्षिण कैरोलिना के नॉर्थ चार्ल्सटन एयरबेस से टेकऑफ करने के बाद से ही इसका कुछ पता नहीं लग रहा है। मरीन कोर ने अब विमान का पता लगाने के लिए स्थानीय जनता से मदद मांगी है। घटना रविवार दोपहर की है और पायलट विमान से सुरक्षित बाहर आ गए थे।
ट्विटर पर मदद का मैसेज
एक एफ-35 की कीमत 80 मिलियन डॉलर है। एयरबेस की तरफ से ट्विटर पर स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है। एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है, ‘अगर आपके पास कोई जानकारी है जो हमारी टीमों को एफ-35 का पता लगाने में मदद कर सकती है तो प्लीज बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर को कॉल करें।’ बेस अधिकारियों की मानें तो वो चार्ल्सटन शहर के उत्तर में दो झीलों के आसपास इसकी तलाश कर रहे हैं। मौसम में ठीक होने के बाद दक्षिण कैरोलिना के न्याय विभाग का एक हेलीकॉप्टर भी तलाश में जुट गया है।
लॉकहीड मार्टिन का प्रोडक्ट
फाइटर जेट और पायलट ब्यूफोर्ट में अमेरिका की मरीन फाइटर अटैक ट्रेनिंग स्क्वाड्रन 501 के साथ थे। इस स्क्वाड्रन पर समु्द्रों में होने वाले युद्धों के लिए सैनिकों को ट्रेनिंग देती है। यह बेस दक्षिण कैरोलिना के अटलांटिक तट से ज्यादा दूर नहीं है। एफ-35 को लॉकहीड मार्टिन बनाती है। पायलट का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। यही अटैक स्क्वाड्रन F-35B लाइटनिंग II जेट भी ऑपरेट करती है।
ये भी पढ़े: भारत की कूटनीतिक सफलता! G-20 घोषणा पत्र पर बनी सहमती, Russia हो या America सबको ले आया एक साथ।
परेशान करने वाली घटना
इस मिलिट्री बेस पर करीब 4700 सैनिक तैनात हैं। यह दक्षिण कैरोलिना और जॉर्जिया के तट पर हवा से हवा में युद्ध की ट्रेनिंग के साथ-साथ मैकिन्टोश काउंटी, जॉर्जिया में एक हवा से जमीन पर युद्ध को अंजाम देने में सक्षम है। इसके अलावा यह दुश्मन के अड्डे पर बमबारी भी कर सकता है। हाल ही में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की सेना को 25, एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री को मंजूरी दी है।