चीन (China) दिन पर दिन दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। अमेरिका की तरफ से जो नई बात कही गई है, उससे तो यही लगता है। अमेरिकी स्ट्रैटेजिक कमांड की तरफ से चीन के परमाणु विकास कार्यक्रम पर लगातार नजर रखी जा रही है। अब इसके मुखिया की तरफ से पिछले दिनों कहा गया है कि चीन तेजी से परमाणु हथियार विकसित करने में लगा है। उनके बयान का अगर विश्लेषण करें तो लगता है कि चीन (China) , अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। मगर अमेरिकी सेना भी इससे निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
अमेरिकी वायुसेना की योजना सभी मिसाइलों और जमीनी प्रक्षेपण नियंत्रण सुविधाओं को नई आईसीबीएम से बदलने की है। इस दशक के अंत तक चीन के पास 1000 से ज्यादा हथियार होने का अनुमान है। यह आंकड़ा जनवरी तक उसके पास मौजूद अनुमानित 410 से कहीं ज्यादा है। इससे चीन अमेरिका और रूस के बराबर आ जाएगा।
स्ट्रैटेजिक कमांड के मुखिया जनरल एंथोनी कॉटन ने बुधवार को ओमाहा में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया के सामने कई अहम बातें रखीं। उन्होंने कहा,’ हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिख रहा है जिससे लगे चीन (China) ने परमाणु हथियार बनाने की रफ्तार कुछ कम कर दी है।’ कॉटन ने कहा कि इस साल फरवरी में उन्होंने कांग्रेस को बताया था कि चीन के ग्राउंड बेस्ड सिस्टम जिनमें रोड मोबाइल और साइलो बेस्ड दोनों शामिल हैं, उनकी संख्या अमेरिका की तुलना में ज्यादा है।
जनरल कॉटन को चिंता है कि अगर चीन और रूस एक हो गए तो अमेरिका को नुकसान होगा।
अमेरिकी जनरल कॉटन ने इस साल की शुरुआत में कांग्रेस को लिखी चिट्ठी में सांसदों के सामने चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि चीन के पास इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) की संख्या अमेरिका की तुलना में कम है लेकिन जमीन आधारित और मोबाइल आईसीबीएम लांचरों की संख्या बढ़ गई है। साइलो-आधारित सिस्टम अपनी जगह पर स्थिर होते हैं और इन्हें छुपाना कठिन होता है लेकिन ये सिस्टम मोबाइल सिस्टम की तुलना में कम विनाशकारी होते हैं। मार्च में कांग्रेस की सुनवाई में, कॉटन ने गवाही दी कि पिछले तीन सालों के अंदर चीन ने सैकड़ों नई आईसीबीएम साइलो का निर्माण किया है। कॉटन ने बताया कि चीन ने तीन नई मिसाइलों को 300 से ज्यादा साइलो पर फिट किया है।
यह भी पढ़ें: Putin ने ज़ब्त किए NATO के 1000 हथियार! मिसाइल, टैंक और बख्तरबंद… Russia में किया हथियारों का प्रदर्शन
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…