पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन को रोकने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने चीन से लेकर तुर्की तक से अनुरोध कर डाला कि वे इसका विरोध करें। उन्होंने इस्लामिक देशों से भी गुहार लगाई। इस दौरान पाकिस्तान के दबाव में आकर चीन, सऊदी अरब और तुर्की ने जी-20 सम्मेलन से किनारा भी कर लिया लेकिन दुनिया 3 ऐसे मुस्लिम देश भी थे जो भारत के साथ खुलकर खड़े हो गए।
कौन थे ये तीन मुस्लिम
ये तीन मुस्लिम देश कोई नहीं बल्कि इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश है। इंडोनेशिया दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात तो खुलकर भारत के साथ हर मोर्चे पर मदद कर रहा है। यूएई जहां कश्मीर में करोड़ों डॉलर का निवेश कर रहा है और शॉपिंग माल बना रहा है, वहीं उसने पाकिस्तान को भारत के साथ रिश्ते सुधारने की नसीहत भी दी है।
ये भी पढ़े: Bilawal Bhutto ने कहा, Pakistan ने भारत संग रिश्ते तोड़कर की सबसे बड़ी गलती, पूरी दुनिया में…
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले दिनों यूएई के दौरे पर भारत से दोस्ती के लिए कहा था। वहीं बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोले हुए है। श्रीनगर में आयोजित जी-20 बैठक राज्य में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम था। बांग्लादेश ने अपने उच्चायुक्त को श्रीनगर भेजा, वहीं यूएई ने अपने दो अधिकारियों को श्रीनगर भेजा था।
यह वही ओआईसी है जो पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। इंडोनेशिया, बांग्लादेश और यूएई ये तीनों ही देश ओआईसी के सदस्य देश हैं। इन तीनों देशों का भारत के साथ खड़ा होना यह दर्शाता है कि इनके बीच दोस्ती अब परवान चढ़ चुकी है जो अब और मजबूत हो रही है। पीएम मोदी ने पिछले साल इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…