अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine को खत्म कर देगा Putin का यह खतरनाक प्लान! बोले- हर हाल में कीव पर होगा Russia का कब्ज़ा

रूस यूक्रेन (Ukraine) युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर नए दिन यह युद्ध अपना ज़ोर पकड़ता जा रहा है। इस युद्ध को जारी हुए एक साल से ज़्यादा हो गया है। लेकिन युद्ध रुकने का नामोनिशान तक नहीं है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को पूरी तरह बर्बाद करने का मन बना लिया है। सूत्रों की मानें तो पुतिन ने राजधानी पर कब्‍जा करने का एक बेहद ही खतरनाक प्‍लान बनाया है। पुतिन ने कीव पर नए हमले की धमकी दी है। कीव पर रूस की तरफ से हुए हमले पूरी तरह से असफल रहे हैं। इसकी वजह से तीन दिनों तक चलने वाला स्‍पेशल मिलिट्री ऑपरेशन बड़े पैमाने पर युद्ध में बदलकर रह गया। पुतिन ने क्रेमलिन में आमंत्रित मिलिट्री ब्लॉगर्स और वॉर रिपोर्टर्स से कहा कि वह अब एक और प्रयास के बारे में सोच रहे हैं।

रूस की घातक मिसाइलों ने बुधवार को दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन पर हमला किया

उन्‍होंने कहा, ‘ रूसी सैनिक पहले से ही कीव के पास थे और मुझसे पूछ रहे थे कि उन्‍हें वापस आना चाहिए या नहीं? इसका जवाब सिर्फ मैं जवाब दे सकता था।’ पुतिन ने कहा कि कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों पर हमलों के बाद यूक्रेन (Ukraine) की तरफ से रूस पर हो रही फायरिंग को रोकने के लिए और ज्‍यादा यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्‍जा करने की कोशिश कर सकता है। पुतिन ने इसे एक ‘सै‍नेटरी जोन’ कहा। उनका कहना था कि रूस कितने क्षेत्र पर कब्‍जा कर सकता है यह यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के बाद मौजूद क्षमता पर निर्भर करेगा। इस बीच, रूस की घातक मिसाइलों ने बुधवार को दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन पर हमला किया।

यह भी पढ़ें: Russia से जंग को तैयार NATO! 25 देश, 10000 सैनिक और 250 लड़ाकू विमान, इतिहास का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास

यूक्रेन (Ukraine) की वायु सेना ने कहा है कि रूस ने काला सागर में एक जहाज से पोर्ट सिटी ओडेसा पर चार कलिब्र मिसाइलें दागीं हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने की तरफ से इसका जवाब भी दिया गया है। यूक्रेन का दावा है कि उसने तीन मिसाइलों को ढेर कर दिया है। क्षेत्र के मिलिट्री एडनिमिस्‍ट्रेशन के चीफ ओलेग काइपर ने कहा कि एक मिसाइल ने उस गोदाम को निशाना बनाया जहां पर खाने-पीने का सामान रखा था। इसमें तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। माना जा रहा है कि मलबे के नीचे भी लोग दबे हो सकते हैं। दूसरी ओर रूस की मीडिया ने जानकारी दी है कि दक्षिणी जापोरिज्जिया मोर्चे पर यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक सीनियर जनरल की मौत हो गई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago