अंतर्राष्ट्रीय

भारत का यह पड़ोसी देश खरीदने जा रहा Rafale फाइटर जेट? वायुसेना की बढ़ाएगा शक्ति

बांग्लादेश वायु सेना (BAF) के लिए लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का अनुबंध जीतने के लिए यूरोफाइटर टाइफून और डसॉल्ट राफेल (Rafale) के बीच तेज प्रतिस्पर्धा चल रही है, लेकिन इसी बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फौरन ढाका पहुंच गये हैं, और माना जा रहा है, कि बांग्लादेश, फ्रांस से राफेल (Rafale) विमान के लिए सौदा कर सकता है। 33 साल बाद यह किसी फ्रांसीसी राष्ट्रपति की बांग्लादेश यात्रा है। फोर्सेज गोल्स 2030 के तहत बांग्लादेश अपने सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने की योजना बना रहा है।

चार और विमानों का टेंडर निकल सकता है

इस योजना के तहत BAF ने पहले ही चीन से 16 चेंगदू J-7 लड़ाकू जेट को शामिल कर लिया है। इसके अलावा बांग्लादेश ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में आठ मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के लिए टेंडर जारी किया। चार और विमानों (Rafale) का टेंडर निकल सकता है। BAF सक्रिय रूप से दावेदारों की खोज में है। 2019 में कोरोना महामारी के बाद इस योजना में बाधा पैदा हुआ। बांग्लादेश के इस टेंडर में भारत भी कूदा है। भारत ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को भी मैदान में उतारा है। भारत पड़ोसी देश होने का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।

यूरोपीय जेट पर फोकस

हालांकि बांग्लादेश का फोकस यूरोपीय लड़ाकू जेट हैं। यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के एक अधिकारी ने कहा, ‘बांग्लादेश संभवतः यूरोपीय विमान- यूरोफाइटर टाइफून या फ्रेंच राफेल (Rafale) का विकल्प चुनेगा। लेकिन अगले चुनाव से पहले कुछ भी अंतिम नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि राफेल (Rafale) को भारतीय वायुसेना की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा है, इस कारण यूरोफाइटर टाइफून की संभावना बढ़ गई है। भारत ने अपनी वायुसेना में 36 राफेल शामिल किए हैं। इसके अलावा नौसेना के लिए 26 राफेल -एम खरीद रहा है।

मैक्रों पहुंचे बांग्लादेश

अगले साल तक लड़ाकू विमानों के सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दो दिनों की ऐतिहासिक यात्रा करेंगे। पिछले कई वर्षों में फ्रांस-बांग्लादेश संबंधों में करीबी आई है। दोनों देशों के बीच का व्यापार तीन अरब यूरो से ज्यादा का है। इसके अलावा बांग्लादेश का पहला सैटेलाइट फ्रांसीसी कंपनी ने लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें: G20 समिट की सिक्योरिटी के लिए मिसाइल और Rafale को किया गया तैनात, कड़ी सुरक्षा के किए गए इंतजाम

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago