रूस (Russia )और यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध चल रहा है और इस दौरान रूसी सेना के यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद यूक्रेनी सेना रूस के खिलाफ लगाकर डटी हुई है और रूसी हमलों का जवाब दे रही है। अमेरिका के क्लस्टर बम के जवाब में अब रूस ने एक नए हथियार का प्रदर्शन किया है जिससे बचना टारगेट के लिए लगभग ‘नामुमकिन’ है। यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से ड्रोन और थर्मोबेरिक हथियार लगातार चर्चा में हैं और अब दोनों की भयानक क्षमताएं एकजुट होती दिख रही हैं। इस नए हथियार को दुश्मन की किसी खास चीज को तबाह करने के लिए डिजाइन किया गया है।
अमेरिका के क्लस्टर बम
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अमेरिका रूस के खिलाफ यूक्रेन को क्लस्टर बम देगा। मानवता के खिलाफ विनाशक माने जाने वाले इस बम पर करीब 120 से अधिक देशों ने बैन लगा रखा है। लिहाजा अमेरिका के इस फैसले पर अब सवाल उठने लगे हैं। इस बम को 155एमएम तोप से भी दागा जा सकता है। क्लस्टर बम एक बॉक्स में भरे होते हैं। फटने के बाद इसमें से कई छोटे-छोटे बम निकलकर बड़े क्षेत्र में फैल जाते हैं और भारी तबाही मचाते हैं। इनमें से जो बम नहीं फटते हैं उनकी चपेट में अक्सर आम नागरिक आ जाते हैं।
जाने कितना घातक है Putin का थर्मोबेरिक ड्रोन
रूस (Russia ) का नया ड्रोन, अन्य थर्मोबेरिक हथियारों की तरह, 2 से 4 किग्रा के आकार का है। यह विशेष रूप से इमारतों और किलेबंदी को टारगेट करने में प्रभावी है, जिसका मतलब है कि इससे ‘छिपा नहीं जा सकता है’। थर्मोबेरिक बम आम हथियारों से ज्यादा खतरनाक होते हैं। ये इंसानों के फेफड़ों में मौजूद ऑक्सीजन को जला देते हैं जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है। पहले क्लस्टर बम और अब रूस का नया थर्मोबेरिक ड्रोन, नए हथियारों की खबरें ऐसे समय पर आ रही हैं जब एक सैन्य विशेषज्ञ ने ‘डेलीस्टार’ को बताया कि यूक्रेन में त्वरित समाधान की संभावनाएं ‘न्यूनतम’ नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Russia का सबसे खतरनाक हथियार! दुश्मन के आसमान में रहेगा फिर भी नहीं लगेगी भनक, जाने खासियत