Hindi News

indianarrative

America के चुनावी मैदान में ट्रंप उतारेंगे इन तीन महिलाओं में से एक को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी!

America के चुनावी मैदान में ट्रंप उतारेंगे महिला प्रत्याशी!

America में 2024 में होने वाले प्रेसिडेंसियल चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) जोरशोर से तैयारी में जुट गए हैं। इसबार ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए महिला प्रत्याशी उतारने वाले हैं। ट्रंप की महिला प्रत्याशियों में जिन महिलाओं का नाम सबसे आगे चल रहा है,उनमें मार्जोरी टेलर ग्रीन,एलिस स्टेफनिक और क्रिस्ट नोएम रेस में हैं। इनमें से दो ट्रंप की प्रमुख समर्थकों में से हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 2024 के रिपब्लिकन नामांकन में उतरते हैं तो वो अपने साथी के रूप में एक महिला प्रत्याशी को शामिल करेंगे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का अपने पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ संबंध ठीक नहीं रहा है। दोनों एकदूसरे पर मौखिक हमले करते रहे हैं।

इन तीम महिलाओं पर है ट्रंप को एतबार

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी अभियान काफी तेजी से चल रहा है। पूर्व राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए तीन महिला प्रत्याशी का नाम चर्चा में है। जिसमें मार्जोरी टेलर ग्रीन,एलिस स्टेफिक और क्रिस्टी नोएम का नाम सबसे आगे तल रहा है।

बताया जा रहा है कि इनमें पहले दो महिला डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक रही हैं और उन्होंने ट्रंप के दोनो महाभियोगों को हटाने के प्रयास को लेकर सदन में कड़े कदम भी उठाए।वहीं, साउथ डकोटा की गर्वनर क्रिस्टी नोएम को 2019 से गवर्नर के रूप में उनके प्रशासनिक अनुभवों के कारण आम मतदाताओं के लिए सबसे चर्चित माना जा रहा है।

आखिर महिला को उपराष्ट्रपति पद के लिए क्यों शामिल कर रहे हैं ट्रंप?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप युवा महिला मतदाताओं के बीच अपनी अपील और क्षवि में सुधार करना चाहते हैं। क्योंकि 2020 के चुनावी साल में महिला मतदाताओं के बीच उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जबकि पिछली बार के मुक़ाबले इस साल 39 प्रतिशत से बढ़कर 44 प्रतिशत तक बढ़ा है। जो दिखाता है कि बाइडेन से आगे बना हुआ है। जानकारों की माने तो उनके इस फैसले से महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को आगे बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें-जर्मनी से Leopard 2 टैंक खरीदेगा यह देश, रूस यूक्रेन युद्ध से हुआ बेचैन