Dallas Fighter Plane Crash: अमेरिका के टेक्सास में दो विमानों के आपस में टकराने की एक घटना सामने आई है। यहां द्वितीय विश्व युद्ध के समय के दो विमान एयर शो (Dallas Fighter Plane Crash) के दौरान हवा में ही टकरा गए। घटना के तुरंत बाद ही दोनों विमान क्रैश हो गये और इनमें आग लग गई। खबर है कि इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि, दोनों विमान (Dallas Fighter Plane Crash) किस तरह आपस में लड़ते हैं और फिर आग लग जाती है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
आसमान में आपस में ही टकरा गये विमान
घटना शनिवार को टेक्सास के डेलास की है। यहां द्वितीय विश्व युद्ध की यादगार के तौर पर आयोजित एयर शो के दौरान एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर और बेल पी-63 किंग कोबरा फाइटर टकरा गए। फेडरल एविएशन एडमिनिसट्रेशन (FAA) ने बताया है कि घटना डेलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 1.20 बजे हुई। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं। इनमें से एक में नजर आ रहा है कि बहुत ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ रहे दो विमान पंखों के जरिए टकरा गए। हादसे के तुरंत बाद ही दोनों विमान आग का गोला बनकर जमीन पर गिर पड़े।
OMG – two planes collided at ‘Wings Over Dallas’ air show today
This is crazy
— James T. Yoder (@JamesYoder) November 12, 2022
जूसरे विश्व युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका निभा चके हैं ये विमान
इधर, घटना की गंभीरता के मद्देनजर FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है। डेलास मेयर ने ट्वीट किया, जैसे कि आप में कई लोगों ने देखा कि हमारे शहर में एयरशो के दौरान एक दुखद घटना हुई। फिलहाल, पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है या मिली जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने घटनास्थल की कमान संभाल ली है। डेलास पुलिस विभाग और डेलास फायर रेस्क्यू की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है। बता दें कि, B-17 बॉम्बर चार इंजन वाला विमान है और इसने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं, P-63 किंगकोबरा का उस दौरान बेल एयरक्राफ्ट ने तैयार किया था। इसका इस्तेमाल केवल सोवियत एयर फोर्स करती थी।
यह भी पढ़ें- रूस-चीन जैसे दुश्मन पलने वाला अमेरिका भारत से कर रहा दोस्ती,जरूरत या मजबूरी?जाने क्या है खेल