अंतर्राष्ट्रीय

Ukraine पर रूसी मिसाइलों के बारूद का कहर, परमाणु बम जैसे धमाके से दहला देश

रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी और नाटो देशों के हथियारों के बल पर जंग लड़ रहे यूक्रेन कभी पलड़ा भारी होता है तो कभी रूस का। यूक्रेन (Ukraine) में कोहराम मचाने के लिए रूस ने मिसाइलों, टैंकों और फाइटर जेट को उतार दिया। वहीं अब हाल ही में यूक्रेन में गोला बारूद स्‍टोर करने वाले डिपो पर रूस के ड्रोन ने हमला किया है और ये डिपो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। हाल ही में इसकी सैटेलाइट तस्‍वीरें सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों को देखकर साफ है कि जहां पर यह हमला हुआ है वहां पर क्‍या हाल रहा होगा। जिस समय धमाका हुआ, डिपो में उस समय किस तरह का विस्‍फोटक था और उसकी कितनी मात्रा थी, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। लेकिन बताया जा रहा हे कि धमाका काफी जोरदार था और बिल्‍कुल किसी परमाणु बम की तरह था।

शीत युद्ध दौर के हथियार

रूस की तरफ से हुए इस खौफनाक हमलों में तकरीबन 34 नागरिक घायल हुए। दक्षिण पूर्वी यू्क्रेन में हुए हमले में रेलवे का इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर तो बर्बाद हुआ ही साथ ही साथ गोला-बारूद का डिपो भी पूरी तरह से खत्‍म हो गया। जो डिपो खत्‍म हुआ है उसमें पुराना गोला बारूद रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह शीत युद्ध के दौर का है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी माना कि युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले नए गोला-बारूद को भी यहां पर रखा जाता है।

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine War में अब बरपेगा कहर, ब्रिटेन ने जेलेंस्की को दिया विनाशकारी “Storm Shadow” मिसाइल

ऐसा हमला पहले भी हुआ

बता दें, भारी विस्फोट की वजह से क्षेत्र में तबाही का मंजर है। माना जा रहा है विस्‍फोट की वजह से काफी विनाश हुआ होगा क्‍योंकि डिपो आधा मील क्षेत्र में फैला हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिपो पर ड्रोन से हमला किया गया था। विस्‍फोट इतना तगड़ा था कि आसपास की कई बिल्डिंग्‍स को भी नुकसान पहुंचा था। ड्रोन हमले की खबर के अलावा, विस्फोट किस हथियार से किया गया, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रूस ने करीब दो हफ्ते पहले पूर्वी यूक्रेन में इसी तरह के डिपो को निशाना बनाया था।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मिसाइल ने डिपो को किस तरह से निशाना बनाया। तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के साथियों का कहना है कि यूक्रेनी सेना (Ukraine) के अभियान में अब नए उपकरणों और नए प्रशिक्षित सैनिकों को अहमियत मिलने लगी है। रूस से यूक्रेन की सीमाओं पर हमले योजनाओं के जारी रखे हैं। वह अब शीत युद्ध की ही रणनीति को अपना रहा है। सोमवार की सुबह रूस की तरफ से 18 मिसाइलें लॉन्‍च की गई थीं। इनमें से 15 मिसाइलों को रोक दिया गया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago