Hindi News

indianarrative

Ukraine पर रूसी मिसाइलों के बारूद का कहर, परमाणु बम जैसे धमाके से दहला देश

Ukraine Depot Blast

रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी और नाटो देशों के हथियारों के बल पर जंग लड़ रहे यूक्रेन कभी पलड़ा भारी होता है तो कभी रूस का। यूक्रेन (Ukraine) में कोहराम मचाने के लिए रूस ने मिसाइलों, टैंकों और फाइटर जेट को उतार दिया। वहीं अब हाल ही में यूक्रेन में गोला बारूद स्‍टोर करने वाले डिपो पर रूस के ड्रोन ने हमला किया है और ये डिपो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। हाल ही में इसकी सैटेलाइट तस्‍वीरें सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों को देखकर साफ है कि जहां पर यह हमला हुआ है वहां पर क्‍या हाल रहा होगा। जिस समय धमाका हुआ, डिपो में उस समय किस तरह का विस्‍फोटक था और उसकी कितनी मात्रा थी, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। लेकिन बताया जा रहा हे कि धमाका काफी जोरदार था और बिल्‍कुल किसी परमाणु बम की तरह था।

शीत युद्ध दौर के हथियार

रूस की तरफ से हुए इस खौफनाक हमलों में तकरीबन 34 नागरिक घायल हुए। दक्षिण पूर्वी यू्क्रेन में हुए हमले में रेलवे का इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर तो बर्बाद हुआ ही साथ ही साथ गोला-बारूद का डिपो भी पूरी तरह से खत्‍म हो गया। जो डिपो खत्‍म हुआ है उसमें पुराना गोला बारूद रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह शीत युद्ध के दौर का है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी माना कि युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले नए गोला-बारूद को भी यहां पर रखा जाता है।

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine War में अब बरपेगा कहर, ब्रिटेन ने जेलेंस्की को दिया विनाशकारी “Storm Shadow” मिसाइल

ऐसा हमला पहले भी हुआ

बता दें, भारी विस्फोट की वजह से क्षेत्र में तबाही का मंजर है। माना जा रहा है विस्‍फोट की वजह से काफी विनाश हुआ होगा क्‍योंकि डिपो आधा मील क्षेत्र में फैला हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस डिपो पर ड्रोन से हमला किया गया था। विस्‍फोट इतना तगड़ा था कि आसपास की कई बिल्डिंग्‍स को भी नुकसान पहुंचा था। ड्रोन हमले की खबर के अलावा, विस्फोट किस हथियार से किया गया, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। रूस ने करीब दो हफ्ते पहले पूर्वी यूक्रेन में इसी तरह के डिपो को निशाना बनाया था।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मिसाइल ने डिपो को किस तरह से निशाना बनाया। तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के साथियों का कहना है कि यूक्रेनी सेना (Ukraine) के अभियान में अब नए उपकरणों और नए प्रशिक्षित सैनिकों को अहमियत मिलने लगी है। रूस से यूक्रेन की सीमाओं पर हमले योजनाओं के जारी रखे हैं। वह अब शीत युद्ध की ही रणनीति को अपना रहा है। सोमवार की सुबह रूस की तरफ से 18 मिसाइलें लॉन्‍च की गई थीं। इनमें से 15 मिसाइलों को रोक दिया गया था।