Ukraine और Russia युद्ध के बीच यूक्रेनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने Motherland Monument की छाल पर अब पहले जैसा हथौड़ा और दरांती नहीं होंगे। यूक्रेन ने मातृभूमि स्मारक की ढाल पर हथौड़े के चिन्ह को यूक्रेनी हथियारों के प्रतीक त्रिशूल में बदल दिया है।
Ukraine के संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह परिवर्तन हमारी संस्कृति और पहचान के पुनरुद्धार में एक युग की शुरुआत होगी। रूसी प्रतीक चिह्न को नष्ट करने के लिए सप्ताह भर चलने वाला ऑपरेशन 6 अगस्त को समाप्त हो गया था।
बता दें कि Ukraine और Russia के बीच करीब 17 महीने से ज्यादा से युद्ध जारी है। दोनों देश एक –दूसरे के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच रूस की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसने मॉस्को की ओर जा रहे दो यूक्रेनी लड़ाकू ड्रोन को मार गिराया है। रूस ने यह भी दावा किया कि इस ड्रोन की वजह से कोई हताहत नहीं हुई है।
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपने टेलीग्राम चैनल जानकारी देते हुए कहा,”मॉस्को शहर के आसमान में दो लड़ाकू ड्रोन दिखाई दिए, जिसे वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया, एक को डोमोडेडोवो क्षेत्र में, और दूसरे को मिनस्कॉय राजमार्ग के आसपास मार गिराया गया।
यूक्रेन ने सोवियत काल के चिन्हों से किया किनारा
इससे पहले Ukraine ने कीव में एक पहाड़ी की चोटी पर बने स्मारक से सोवियत काल के चिह्न को हटा दिया है और हथौड़े और दरांती के प्रतीक के स्थान पर त्रिशूल का प्रतीक चिह्न लगा दिया है। साथ ही यूक्रेन सरकार ने मदरलैंड स्मारक की ढाल पर सोवियत हथौड़े और दरांती के चिह्न को हटा दिया और उसकी जगह यूक्रेनी हथियार के प्रतीक चिन्ह त्रिशूल को लगा दिया है।
यूक्रेन के लिए नए युग की शुरुआत
यूक्रेन के संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन उन तमाम चिन्हों को हटाने जा रहा है जो सोवियत काल से जुड़ी हुई है। यूक्रेन के लिए अब नए सुग की शुरुआत हो गई है,लिहाजा सोवियत काल के चिन्ह हथौड़ा और दरांती की जगह यूक्रेनी हथियार का प्रतीक त्रिशूल को लगाया गया है।
102 मीटर लंबा है मातृभूमि स्मारक
बता दें कि मदर लैंड स्मारक 102 मीटर लंबा एक पत्थर का स्तंभ है। जिसे साल 1979 में बनाया गया था। इस समारक में तलवार और ढाल पर सोवियत हथौड़ा और दरांती थामे महिला को दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें-China की निकलेगी हेकड़ी! भारत के इस फैसले से टेंशन में आया ड्रैगन
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…