Hindi News

indianarrative

Putin ने यूक्रेन पर भयंकर हमला कर कई शहरों में दागी मिसाइल, Zelenskyy ने दी प्रतिकिया

Russai Ukraine Crisis

रूस के क्रीमिया ब्रिज को उड़ाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) शांत नहीं बैठे बस फिर क्या था पुतिन ने यूक्रेन (ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले करने का फैसला किया है। इस दौरान यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों से अटैक किया गया है। इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन के कई ब्रिज व इमारते तबाह हो गयी है। इस हमले की पुष्टि खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने की है। तो आइये आगे जानते हैं जेलेंस्की ने क्या जानकारी दी है।

जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने इन हमलों में कई लोगों के मरने की आशंका जताई है। उन्होंने यह जानकारी भी दी मिसाइल अटैक में कीव का पावर प्लांट भी उड़ा दिया गया है। इस वक्त हमलों की वजह से पूरे कीव में सड़कों पर भगदड़ मची हुई है। कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी। इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं। यूक्रेन की सांसद लेसिया वासिलेंको ने मध्य कीव में स्थित कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारत के निकट हुए विस्फोट की तस्वीर ट्वीट की।

क्रिमिया पुल उड़ाने के आरोप में जवाबी हमला

हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में स्थित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया आतंकी कृत्य करार दिया है।

ये भी पढ़े: America के ‘पिनाका’ ने कैसे बदल दी रूस के साथ जंग में Ukraine की किस्‍मत,जानिए

पहले जून में हुआ था हमला

कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि लोग हताहत हुए हैं और बचावकर्ता विभिन्न स्थलों पर काम कर रहे है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं। इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था। पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया।