अंतर्राष्ट्रीय

Iran के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर देगा यूक्रेन,जेलेंस्की को मिल सकती है Israel की हेल्प

इस समय दुनिया के कई देशों में जंग के हालात देखने को मिल रहे हैं। इधर रूस यूक्रेन पर लगातार हमले जारी रखे हुए है और अब तो रूसी सेना भारी मात्रा में यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलें दाग रही है और कब्जा की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं यूक्रेन और रूस को लेकर पश्चिमी देश के साथ दुनिया भी दो खेमें में बंटी हुई है। इस बीच रूस की मदद करने के चलते यूक्रेन अब ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

दरअसल, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह रूसी हमलों में मदद करने के लिए ईरान के साथ राजनयिक संबंधों को औपचारिक रूप से समाप्त करने का प्रस्ताव राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) को सौंपेंगे। बता दें कि यूक्रेन के कई शहरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार रूसी हमले जारी हैं। सोमवार को कीव में हुए हमलों में विस्फोटकों से लदे ड्रोन इस्तेमाल किए गए थे। इन हमलों में चार लोग मारे गए तथा इमारतों में आग लग गई। हमले में रूसी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन ईरान के शाहेद ड्रोन प्रतीत होते हैं।

ईरान रूस को भेज रहा आत्मघाती ड्रोन?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रूस ने सोमवार को यूक्रेन को निशाना बनाते हुए दर्जनों कामिकेज ड्रोन लॉन्च किए। यूक्रेन का कहना है कि ये हमले ईरानी निर्मित शाहेद-136 ड्रोन से किए गए थे। वहीं ईरान रूस को इन ड्रोनों की आपूर्ति से इनकार कर रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि उनके देश को यकीन है कि वे (ड्रोन) ईरान के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन यूरोपीय देशों को इस बात पर संदेह है उन्हें सबूतों से भरा बैग सौंपेंगे।

ये भी पढ़े: Putin के झटके को सह नहीं पायेगा यूरोप! सऊदी प्रिंस की US को धमकी, बोले- हमें डराना मत

बता दें कि इससे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि समूह ईरान की ओर से रूस को ड्रोन की कथित बिक्री को लेकर सबूत एकत्र कर रहा है और अगर आरोप सही साबित होते हैं तो खाड़ी देश पर कार्रवाई करेंगे। ईयू की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने सोमवार को कहा, “हम ड्रोन के उपयोग पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम सबूत जुटा रहे हैं और हम प्रतिक्रिया देंगे और हमारे पास मौजूद उपायों का इस्तेमाल करेंगे।’’

यूक्रेन अब इजराइल से संपर्क साधेगा

यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यूक्रेन के साथ संबंधों को तबाह करने की पूरी जिम्मेदारी ईरान की है। मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति को ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहा हूं।” कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन अब इजराइल से संपर्क साधेगा। उन्होंने कहा कि वे इजराइल को एक आधिकारिक नोट भेजेगा जिसमें तत्काल हवाई रक्षा आपूर्ति और अन्य सहयोग की मांग की जाएगी। कुलेबा की टिप्पणी पर तत्काल इजराइली प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि इससे पहले मंगलवार को, इजराइल के निर्णय लेने वाले सुरक्षा कैबिनेट के एक सदस्य, न्याय मंत्री गिदोन सार ने आर्मी रेडियो को बताया कि “यूक्रेन के लिए उनके समर्थन में हथियार प्रणाली व हथियार देना शामिल नहीं हैं – और उस स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”

जेलेंस्की को मिल सकती है इजरायली मदद

मीडिया रिपोर्टों में यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि इजराइल युद्धग्रस्त देश की मदद कर रहा है। अधिकारी ने दावा किया है कि इजराइल यूक्रेन को ईरानी आत्मघाती ड्रोन के बारे में “बुनियादी खुफिया” जानकारी दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि एक इजराइली सुरक्षा कंपनी ने यूक्रेन की सेना को रूसी सेना की मौजूदगी की सेटेलाइट तस्वीरें भी उपलब्ध कराई हैं। यूक्रेन की सेना ने कथित तौर पर इस सप्ताह 50 आत्मघाती ड्रोनों को मार गिराया है, जिसमें अकेले एक ही दिन में नौ ड्रोन शामिल हैं। यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन उतने प्रभावी नहीं थे जितने मास्को ने योजना बनाई थी क्योंकि वे “धीमे” और “शूट करने में आसान” थे। कहा जा रहा है कि ये सफलता इजराइली खुफिया जानकारी के चलते संभव हो पाई है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago