ukraine-russia war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में अब रुसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेन ने अपने शहर खेरसॉन पर कब्जा ले लिया है। इसके बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चुप्पी तोड़ते हुए रूस की बर्बरता का खुलासा किया है। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेहद सुंदर शहर है कि यह बेहद सुंदर शहर है। इसे रूस ने नष्ट कर दिया। हर तरफ लाशें मिल रही है। जेलेंस्की ने रूस द्वारा खेरसॉन में 400 से भी ज्यादा वॉर क्राइम करने का दावा किया है।
दरअसल, रूस की सेना की वापसी के बाद धीरे-धीरे यूक्रेन अपने शहरों पर कब्जा पा रहे हैं। रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने देश को संबोधन किया था। इसमें उन्होंने कहा कि टीम द्वारा जांच जारी है। यहां रूसी युद्ध के 400 वॉर क्राइम मिले हैं, जिनका दस्तावेजीकरण किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि यह बात साफ है कि खेरसॉन में रूसी सेना ने बर्बरता की और भी भयावह तस्वीरें सामने आएंगी। यहां लगातार आम नागरिकों से लेकर यूक्रेन सैनिकों के शव मिल रहे हैं।
ये भी पढ़े: Ukraine की जंग में रूस का शर्मनाक पल, आखिर खेरसॉन से क्यों भागे रूसी सैनिक
दो दिन पहले ही किया था ऐलान
गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि अब खेरसॉन हमारा हो गया है। हमने रूसी सेना को खदेड़कर अपने शहर पर कब्जा वापस ले लिया है। यूक्रेनी सेना की टुकड़ियां शहर में आ रही है। रूसी सेना बर्बरता के निशान हमें मिल रहे हैं। जल्द ही हम अपने इस शहर को सुंदर बनाएंगे। देश के बाकी हिस्सों से भी रूसी कब्जे को हटा देंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने खेरसॉन शहर के करीब 70 प्रतिशत हिस्से पर अभी भी कब्जा किया हुआ है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…