रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आखिरकार धूल चटा के ही राहत की सांस ली। मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले को अंग्रेजों ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) का ये इंग्लैंड का दूसरा खिताब है। इससे पहले साल 2010 का इंग्लैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं इस हार के बाद जहां एकतरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी दुखी हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम ने जिस तरह से लड़ाई की हैं उस जज्बे से वे खुश हैं और अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप जीतने के भी ख्वाब देखने लग गए हैं।
पाकिस्तान की हार पर क्या बोले शोएब अख्तर
पाकिस्तान के औंधे मुंह गिर जाने के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि ‘तुमने शानदार काम किया है। आप टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब थे, लेकिन फिर भी फाइनल खेला। पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट में पूरे विश्व कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ लक था, पाकिस्तान ने अच्छा खेला और वह वहां रहने का हकदार था। शाहीन का चोटिल होने टर्निंग प्वाइंट था, लेकिन ठीक है। अब यहां से हमें अपने आपको नीचे नहीं गिरने देना है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में छक्के खाए थे और उनकी वजह से इंग्लैंड मैच हारा था और आज टीम को वर्ल्ड कप जिताकर उसने छुटकारा पा लिया है। पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं। चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं निराश हूं और हर्ट भी हूं लेकिन ठीक है। हम बतौर राष्ट्र आपके साथ खड़े हैं। रिलेक्स हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे।’
ये भी पढ़े: भारत की हार पर फुदके Shahwaz,तो पाकिस्तानियों ने उड़ाई धज्जियां,कहा- मुल्क सम्भालों
दूसरी बार टी20 चैंपियन बनी इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम करने के साथ ही इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जीती है। इससे पहले साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं इसके 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी है। इस बार टीम की कमान जॉस बटलर संभाल रहे थे। वहीं इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने 2 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…