Hindi News

indianarrative

Ukraine-Russia जंग के 13वें दिन Zelensky टेक दिए घुटने! डोनाबास ही नहीं Crimea पर भी समझौते को तैयार, देखें और क्या बोले

डोनाबास ही नहीं क्रीमिया पर समझौते को तैयार जेलेंसकी

रूस-यूक्रेन जंग के 13वें दिन जेलेंसकी ने झुकने को तैयार दिख रहे हैं। रशियन वेबसाइट rt.com  और यूक्रेन की न्यूज वेबसाइटkyivindependent.com ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। kyivindependent.comने एबीसी न्यूज को जेलेंसकी के हवाले लिखा है ‘हम क्रीमिया और डोनाबास’पर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन हम सरैंडर नहीं करेंगे। अमेरिकी न्यूज चैनल एबीसी को दिए इस इंटरव्यू की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि नाटो देशों की ओर से सीधे जंग में हिस्सा न लेने से जेलेंसकी के हौंसले पस्त हो चुके हैं। इसलिए अब वो सम्मानजनक समझौता चाहते हैं। ध्यान रहे, नाटो के कई देशों ने जेलेंसकी को पुतिन के साथ समझौता करने का सुझाव दिया था।

अमेरिकी प्रेसिडंट बाइडेन और ब्रिटिश प्राइमिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने जेलेंसकी को सुझाव दिया था कि वो कीव को छोड़कर पोलैण्ड या ब्रिटेन में शरण ले सकते हैं। कुछ खबरें भी आईं कि जेलेंसकी पोलैण्ड के अमेरिकी दूतावास में हैं और वहीं से अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं। सोमवार को जेलेंसकी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह देखिए ‘मैं कीव में ही हूँ यह मेरा ऑफिस है। मेरी टीम मेरे साथ है।’ जेलेंसकी के इस अड़ियल रुख को देखकर दुनिया की तमाम ताकतों ने अब अपने रवैये में परिवर्तन करना शुरू कर दिया है। एक खबर के मुताबिक यूरोपियन यूनियन के तमाम देशों ने यूक्रेन की सदस्यता आवेदन पर विचार करने का विरोध किया है। इसके अलावा यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति का विरोध किया है।

जेलेंसकी के झुकने के संकेत के साथ ही यूक्रेन में जंग भीषण तौर पर चल रही है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया है। इसके अलावा घातक हथियारों का काफिला कीव की ओर रवाना कर दिया है। यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने रूस के कई टैंकों को तबाह कर दिया है और सैनिकों को बंदी बना लिया है। एबीसी न्यूज के संवाददाता डेविड मूर के साथ साक्षात्कार को यूक्रेन और रूस दोनों के ही मीडिया ने प्रमुख स्थान दिया है। लेकिन यूक्रेन की ओर से रूस को इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई संदेश नहीं भेजा गया है।