रूस और यूक्रेन (Ukraine War) जंग के चलते पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ रहा है। इस जंग के चलते महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है। शायद ही कोई मुल्क ऐसा हो जहां पर पेट्रोल-डीजल, गैस से लेकर खाने तक सामानों के दामों में भारी वृद्धि न आई हो। इसके साथ ही लगभग हर जरूरी सामानों के दाम अपने उच्चतम स्तर पर हैं। दुनिया इस जंग के खत्म होने का इंतजार कर रही है। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि यह इंतजार और लंबा करना पड़ेगा। क्योंकि, यूक्रेन (Ukraine War) की पश्चिमी देशों द्वारा की जा रही मदद से रूस बुरी तरह भड़का हुआ है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही कई बार कह चुके हैं कि यूक्रेन की मदद करने वालों को भी सजा मिलेगी। अब एक बार फिर से अमेरिका ने इस जंग को भड़काते हुए यूक्रेन को एक और घतक हथियार देने जा रहा है। ऐसे में अब ये जंग रूकने वाली नहीं क्योंकि, इसके बाद रूस और तेजी से यूक्रेन (Ukraine War) पर हमला करेगा।
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine जंग के चलते दुनिया में आने वाला है न्यूक्लियर डिजास्टर
पश्चिमी हथियारों के चलते यूक्रेन इस वक्त तक रूस के सामने खड़ा है वरना ये जंग 2 से 4 दिन की थी। खासकर अमेरिका बड़े पैमाने पर यूक्रेन को हथियार और मदद मुहैया करा रहा है। इसमें अमेरिका का फायदा है, उसकी सुपरपावर वाली छवी बनी रहेगी। रूस उसके लिए प्रतिद्वंद्वी था। वहीं, अब हाल ही में सैन्य सहायता पैकेज के तहत अमेरिका अब यूक्रेन को जो घातक हथियार देने जा रहा है वो “काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम या एंटी-ड्रोन सिस्टम” जिसे वैम्पायर (VAMPIRE) भी कहा जाता है।
यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस 24 अगस्त को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेनाओं को लगभग तीन अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। टेक्नोलॉजी कंपनी और डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर एल3 हैरिस के एक प्रवक्ता न्यूजवीक से बात करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहायता की अब तक की सबसे बड़ी किश्त में एक अज्ञात संख्या में काउंटर ड्रोन सिस्टम शामिल है जिसे व्हीकल-एग्नोस्टिक मॉड्यूलर पैलेटाइज्ड आईएसआर रॉकेट इक्विपमेंट या ‘वैम्पायर’ कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- Zelensky के दिन लदे, यूएन के मेंबर्स छोड़ने लगे साथ, यूक्रेन का अब क्या होगा
वैम्पायर की खासियत
-वैम्पायर एक मॉड्यूलर सिस्टम है जो ‘सटीक मारक क्षमता’ से दुश्मन को निशाना बनाता है।
-ये ड्रोन या दूसरे अनमैन्ड एरियल व्हीकल को निशाना बना सकता है।
-वैम्पायर को कई तरह के टारगेट्स पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।
-इसे सतह से सतह पर मार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी एक और खासियत यह है कि, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) की तरह, जो अमेरिका पहले ही यूक्रेन को दे चुका है, वैम्पायर को सामान्य वाहनों जैसे पिक-अप ट्रकों पर भी फिट किया जा सकता है।
-ये एक काइनेटिक सिस्टम (Kinetic System) है जो आसमान में किसी यूएवी को निशाना बनाने के लिए छोटी मिसाइलों का इस्तेमाल करता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…